राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की अवैध शराब पकड़ी - आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों पर पुलिस का धड़पकड़ अभियान जारी है. इसी कड़ी में बूंदी जिले के नैनवां उपखंड में शनिवार देर रात आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा. जिसमें 700 पेटी अंग्रेजी शराब की जब्त की है.

bundi news, bundi crime news
बूंदी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 2, 2020, 4:56 PM IST

नैनवां (बूंदी)बूंदी जिले के नैनवां क्षेत्र मे देर रात आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा. जिसमें अंग्रेजी शराब की 700 पेटी जब्त की है. अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत करीब 45 से 50 लाख रुपए बताई गई है.

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आबकारी थानाधिकारी ने पुलिस टीम के साथ हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी हरियाणा नंबर का एक ट्रक आया जिसे रुकवाने की कोशिश की गई. लेकिन चालक ट्रक को भगा ले गया.

बूंदी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

पढ़ेंःपाली: बोरी में भरकर कर रहे थे शराब तस्करी, आबकारी विभाग ने दबोचा

जिस पर आबकारी पुलिस ने ट्रक का पीछा किया तो चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. आबकारी थानाधिकारी ने बताया जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 700 पेटी विभिन्न ब्रांडों की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 45 से 50 लाख रुपये बताई गई. फिलहाल आबकारी विभाग ने शराब और ट्रक को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी.

भरतपुर के कामां में शराब ठेकों पर कार्रवाई

भरतपुर की कामां पुलिस ने दो स्थानों पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लिया है. वहीं दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details