राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

27 लाख का चावल खुर्दबुर्द करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा, एक पूर्व में गिरफ्तार - चावल के 700 कट्टें चोरी

बूंदी की सदर थाना पुलिस ने 27 लाख रुपए के चावल खुर्दबुर्द करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी थी. अब पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है.

Accused who spoiled rice worth Rs 27 lakh arrested
27 लाख का चावल खुर्दबुर्द करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 12:13 PM IST

बूंदी. सदर थाना पुलिस ने 27 लाख रुपए के चावल खुर्दबुर्द करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक सहयोगी आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चूकी थी. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट सहित अलग-अलग धाराओं में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को चित्तौड़ रोड स्थित एक राइस मिल से 27 लाख रुपए की लागत के 700 कट्टे खुर्दबुर्द हुए थे. इस केस के मुख्य आरोपी जितेंद्र सिंह को पुलिस ने कोटपूतली पांचूडाला से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस टीम को तलाश थी. उन्होंने बताया कि मामले में सहयोगी आरोपी मालीराम को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी थी, जो न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है. आरोपी जितेंद्र को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

ये था मामला : 27 अक्टूबर 2023 को आरोपियों ने बूंदी-चित्तौड़ रोड स्थित एक राइस मिल से जय दुर्गा ट्रांसपोर्ट के नाम से 27 लाख रुपए की लागत के 700 कट्टे चावल लिए थे. चावल हरियाणा ले जाने के नाम पर भरकर ले गए थे. इस दौरान व्यापारी ने उनके दस्तावेज मांगे तो आरोपियों ने राइस मिल मालिक को बताया कि ट्रांसपोर्ट का लाइसेंस रिन्यूवल होना है, इसके चलते पूरे दस्तावेज नहीं ला पाए हैं. आरोपियों ने पूरा काम इतनी सफाई से किया कि राइस मिल मालिक को जालसाजी की भनक तक नहीं लगी. जब हरियाणा में चावल के कट्टे नहीं पहुंचे तो राइस मिल मालिक परेशान हो गया. उसने 13 अक्टूबर 2023 को सदर थाने में रिपोर्ट दी, तब से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें :बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 2 दिन में 6568 बदमाश गिरफ्तार

वाहन को किराए पर लेकर दिया वारदात को अंजाम :पूर्व में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसने तो केवल गाड़ी को ड्राइव किया है. कोई अन्य व्यक्ति उसे जयपुर उतारकर 700 कट्‌टे चावल ले गया. कहां ले गया, इसकी उसे जानकारी नहीं है. पड़ताल में सामने आया कि आरोपी मालीराम और उसका साथी जितेंद्र चावल से भरे ट्रकों को खुर्द-बुर्द करने का काम करते हैं. साथ ही बदमाश प्रवृत्ति के हैं. इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 10 से 15 मुकदमे दर्ज है. इस पर सदर पुलिस ने जितेंद्र की तलाश शुरू की. पुलिस को पता लगा कि जिस वाहन से चावल गया था, वह जयपुर का है. दोनों आरोपी वाहन को किराए पर लेकर चलते हैं. वाहन मालिक ने उनके दस्तावेज दिखाए तो उनके डॉक्यूमेंट्स भी फर्जी निकले. पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी जितेंद्र को कोटपूतली से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details