बूंदी.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बूंदी पहुंचे, जहां वो जिले के गुड़ली गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए. वहीं, इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरला ने सबसे पहले स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर याद किया और कहा कि हम सभी को उनके विचारों व आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक भारतीय देश के प्रति उसके कर्तव्यों व दायित्यों को पालन करे. साथ ही उन्होंने युवाओं से उनके कौशल को निखारने की अपील करते हुए कहा कि आज उनके पास अवसरों की भरमार है. वो विभिन्न योजनाओं से ऋण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं और जब युवा स्वावलंबी होंगे, तभी देश आत्मनिर्भर बनेगा.
स्वामी विवेकानंद को किया याद :स्पीकर बिरला ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने आज से सौ साल पहले विकसित भारत का सपना देखा था. आज पूरा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उस सपने को साकार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा भी उसी प्रयास का एक भाग है, जिसमें गांव-ढाणी तक पहुंच रही प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली गाड़ी केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे रही है.
इसे भी पढ़ें -LS Speaker Birla On Terrorism: 'भारत किसी भी रूप में आतंकवाद, आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन नहीं करता'