बूंदी. कोरोना वायरस का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिला है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार इन दिनों बूंदी में धान की रोपाई चल रही है और बिहार से मजदूर आने का सिलसिला जारी है. उसी के तहत बिहार से 17 मजदूरों का दल बूंदी पहुंचा था, जिसकी सूचना प्रशासन को लगी तो प्रशासन ने 30 जून को 17 मजदूरों के दल का कोरोना टेस्ट करवाया था और इन्हें खेत पर काम करने के लिए छोड़ दिया.
इनकी रिपोर्ट आई तो इन 17 मजदूरों में से एक मजदूर कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला, जिसकी सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और मजदूर को भी बीबनवा रोड स्थित एक खेत पर काम करते हुए डिटेन किया. हालांकि, बाकी मजदूर की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. साथ में मजदूरों के संपर्क में आने वाले मजदूरों को भी अलग से आइसोलेट किया गया है.
मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने मरीज को कोटा भिजवाया और मौके पर प्रशासन ने इलाके को जीरो मोबिलिटी घोषित करवा कर इलाके को सैनिटाइज करवाया है. उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज बूंदी में धान की रोपाई करने के लिए आया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोटा रवाना करवा दिया गया है और मजदूर के संपर्क में आए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 298 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 18,312...अब तक 421 की मौत