बूंदी. जिले में कोटा रत्न अवॉर्ड्स महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें बॉलीवुड की नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुईं. फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर, फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी और फिल्म अभिनेता अमन वर्मा सहित कई हस्तियां मौजूद रही.
इस दौरान मंच पर हाडौती संभाग की 101 प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया. यह सभी प्रतिमाएं अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर समाज में अनूठा संदेश दे रही हैं. इसी को लेकर कोटा की एक संस्था द्वारा बूंदी में कोटा रत्न अवॉर्ड्स महोत्सव का आयोजन किया. जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, कृषि क्षेत्र के विकास, सामाजिक काम सहित कई ऐसे क्षेत्रों में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को मंच से सम्मानित किया गया.
पढ़ेंःदीक्षांत समारोह: मुख्य अतिथि सीईसी सुनील अरोड़ा ने युवाओं के स्किलफुल होने पर दिया जोर
मंच पर फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरी ने कहा कि आज समाज में इस तरीके के उद्धार उत्थान के लिए कार्य करने वाले लोगों को सम्मान किए जाने की आवश्यकता है और निरंतर यह कार्य होते रहे, इस तरीके से प्रयास हो. उन्होंने कहा कि कोटा रत्न महोत्सव एक बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है. ऐसे में इस अवॉर्ड के माध्यम से प्रतिभाओं का निखार होगा. साथ में क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों का मनोबल भी बढ़ेगा.