बूंदी.जिले में एटीएम लूट का मामला सामने आया है. यहां पर दो लुटेरों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया. जैसे ही उन्होंने लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की, वैसे ही पुलिस सायरन की आवाज सुनाई देने लगी और वे वहां से फरार हो गए.
बूंदी में बिना गार्ड के चल रहे ATM को लूटने का प्रयास जानकारी के मुताबिक मामला शहर के खोजागेट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का है. जहां पूर्व में भी लुटेरों ने इसी एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. उस समय भी बिना सुरक्षा गार्ड के एटीएम चल रहा था. घटना से पहले भी बिना गार्ड के एटीएम संचालित हो रहा था.
कोतवाली थाना के एसआई लक्ष्मण सिंह मेहरा ने बताया कि पुलिस द्वारा रात को एटीएम चेक करने के दौरान खोजागेट एयू फाइनेंस बैंक के एटीएम को चेक किया जा रहा था. इसके बाद खोजगेट की ओर जैसे ही गाड़ी को मोड़ा गया. त्यों ही एक कार संदिग्ध हालत में गुजरती हुई दिखी. कार को हाथ से संकेत कर रोकने को कहा. लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी और तेजी से भगा लिया. जब उसका पीछा किया गया तो वह युवक कार को रेलवे तिराहे के आगे एक साइड में लगाकर अमरूदों के बाग में भाग गया.
पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया. कार की जांच करने पर पता चला कि कार खोजागेट निवासी सेवानिवृत्त डॉ. बीएल चौबीसा की है. जो एक दिन पूर्व ही रात को घर के बाहर से अज्ञात लोगों द्वारा चुराई गई थी. इसकी सदर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज है. गस्त टीम द्वारा वापस खोजा गेट पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को देखा तो एटीएम टूटा हुआ मिला. इसके बाद बैंक मैनेजर को सूचना देकर बुलाया गया. सीसीटीवी फुटेज देखे तो फुटेज में तीन चार युवक एटीएम तोड़ने का प्रयास करते हुए नजर आए.
पुलिस ने एफएलसी टीम को मौके पर बुलाकर एटीएम से अपराधियों की फिंगरप्रिंट लिए तथा सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अपराधियों की खोज शुरू कर दी है. पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को चोरों ने दूसरी बार अपना निशाना बनाया है. इससे पूर्व जुलाई 2018 में भी दो युवकों द्वारा त्रिशूल से एटीएम तोड़ने का मामला सामने आया था. इसमें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंदर बैंक के पीछे की बस्ती में रहने वाले एक बाल अपचारी सहित दो युवकों को पकड़ा था.
बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में गार्ड की व्यवस्था नहीं है. इसके लिए कई बार उच्चाधिकारी को पत्र द्वारा सूचित कर दिया है. लेकिन आज तक एटीएम के लिए गार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है. केवल सीसीटीवी कैमरे के द्वारा ही एटीएम की सुरक्षा की जा रही है. एटीएम में गुरुवार दोपहर को ही बैंक द्वारा चार लाख रुपए डाले गए थे. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस एटीएम को बंद कर दिया है.
वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों ने मुंह पर कपडा बांधे हुए थे और एक सीसीटीवी में आरोपी बाइक से आते हुए नजर आ रहे है. इसी के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है.