राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में कांग्रेस सेवादल की कार्यकरणी भंग, पर्यवेक्षक ने लिया संगठन का फीडबैक - पर्यवेक्षक मांगीलाल खंडेलवाल

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव शुरू हो चुका है. कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारणी को तीन दिन पूर्व भंग कर दिया गया था. उसके बाद संगठन में फिर से नियुक्ति की जाए. इसको लेकर कार्य भी शुरू हो चुका है.

बूंदी में कांग्रेस सेवादल की कार्यकरणी भंग

By

Published : Jun 22, 2019, 11:09 PM IST

बून्दी.संगठन में बड़े पैमाने पर पर्यवेक्षक के द्वारा नए संगठन अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष की खोजबीन की जा रही है. जिला स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. जहां पर पर्यवेक्षक द्वारा कार्यकर्ताओं और आमजन का फीडबैक लिया जा रहा है. फीडबैक से नाम सामने निकल कर आएगा, उसे संगठन के स्तर पर भेजा जाएगा और संगठन में पद दिया जाएगा.

बूंदी में कांग्रेस सेवादल की कार्यकरणी भंग

वहीं कांग्रेस सेवादल के जिला पर्यवेक्षक मांगीलाल खंडेलवाल शनिवार को बूंदी दौरे पर रहे. जहां वे जिले में पिछले तीन दिनों तक कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष के पद पर पैनल तैयार करने वाले हैं. इसको लेकर उन्होंने विभिन्न नेताओं, कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायकों से मुलाकात कर संगठन के बारे में फीडबैक लिया.

बता दें कि हाल ही में ही लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस सेवादल की पूरी प्रदेश कार्यकारिणी राष्ट्रीय स्तर पर भंग कर दी गई थी. ऐसे में 10 जुलाई को फिर से पैनल तैयार करने की घोषणा की जानी है. इसको लेकर प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है, जो केंद्रीय टीम को तीन नाम पैनल में भेजेगा. जहां जिस कार्यकर्ता का फीडबैक अच्छा होगा. उसे संबंधित जिले का जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा. इसी को लेकर बूंदी में पर्यवेक्षक मांगीलाल खंडेलवाल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की.

यहां पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सेवादल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मांगीलाल खंडेलवाल का स्वागत किया. जहां कार्यकर्ताओं ने वर्तमान जिला अध्यक्ष महमूद अली को फिर से जिलाध्यक्ष बनाने की मांग की. सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि महमूद अली ने कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए सेवादल सहित कांग्रेस पार्टी को आमजन के सामने मजबूत करने का प्रयास किया है. लगातार कांग्रेस पार्टी को मजबूत रीड की हड्डी की तरह काम कर रहे हैं.

सेवादल को नए जिलाध्यक्ष की तलाश है और वह जिले में जाकर हर कार्यकर्ताओं से सेवादल के कार्यों का फीडबैक ले रहे हैं. पर्यवेक्षक मांगीलाल खंडेलवाल का कहना है कि प्रदेश के अनुसार वे हर जिले में जाकर सेवादल की नब्ज टटोल रहे हैं और नए जिलाध्यक्ष को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. जहां उन्हें जिस जिले के अध्यक्ष का काम अच्छा लग रहा है. वहां दोबारा उसे जिलाध्यक्ष बनाने की बात कर रहे हैं. साथ ही जहां फीडबैक सही नहीं आ रहा है वहां राय बनाकर जल्द जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details