राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: अस्पताल प्रशासन ने बनाया कोरोना सैम्पल कलेक्शन कियोस्क, चिकित्सक नहीं होंगे संक्रमण का शिकार - बूंदी जिला अस्पताल

बूंदी में कोरोना वायरस को देखते हुए बूंदी जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने कोरोना संग्रहण केंद्र में कोरोना सैंपल कलेक्शन क्योस्क का निर्माण किया है. जिसकी सहायता से स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस का टेस्ट ले सकेंगे. इसमें स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित नहीं होंगे. यहां पर जितने भी कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज आ रहे हे हैं स्वास्थ्य कर्मी इसी केंद्र पर उनका टेस्ट ले रहे हैं.

bundi news, covid 19 news, राजस्थान की खबर
अस्पताल प्रशासन ने बनाया कोरोना सेैम्पल कलेक्शन क्योस्क

By

Published : Apr 21, 2020, 7:25 PM IST

बूंदी. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. राजस्थान के अंदर मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है हालांकि बूंदी जिले में अभी भी कोरोना वायरस का मरीज सामने नहीं आया है. फिर भी लगातार प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सतर्क है.

चिकित्सा विभाग भी पूरी तरह से इतियात बरत रहा है और सतर्क है. बूंदी में चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस संग्रहण केंद्र की खिड़की पर कोरोना सैंपल कलेक्शन कियोस्क का निर्माण किया है. इसकी सहायता से स्वास्थ्य कर्मी यहां पर अपने दोनों हाथों से नाक और गले का कोरोना संदिग्ध मरीज का सैंपल ले रहे हैं. इससे स्वास्थ्य कर्मी किसी प्रकार से संक्रमित नहीं होंगे.

अस्पताल प्रशासन ने बनाया कोरोना सैम्पल कलेक्शन क्योस्क

डॉ अनिल जांगिड़ का कहना है कि कोरोना टेस्ट लेने के लिए नाक औऱ गले में टेस्ट के लिए दवा डाली जाती है. इस दवा से कई बार मरीज की ओर से छीखने की भी आशंका रहती है. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित भी हो सकता है. हालांकि स्वास्थ्य कर्मी की ओर से पीपीई पहना हुआ होता है फिर भी अगर छीखने के दौरान पीपीई किट पर कोरोना वायरस चला जाए तो इससे स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो सकता है. ऐसे में हमने सोशल मीडिया पर कोरोना सैंपल कलेक्शन केंद्र देखा तो हमने भी बूंदी में यह बना दिया और इसकी सहायता से हम कोरोना टेस्ट ले रहे हैं ताकि किसी प्रकार से कोई संक्रमित नहीं हो सके.

पढ़ें-2 घंटे तक अस्पताल के बाहर तड़पता रहा मरीज, हंगामा हुआ तो फिर कर लिया भर्ती

कोरोना कर्म वीरों के लिए जितने भी एतियात की जाए उतनी कम है, लेकिन बूंदी चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना सैम्पल कलेक्शन केंद्र के अंदर इस तरीके से व्यवस्था की गई है कि अब किसी भी प्रकार से चिकित्सा कर्मी कोरोना इनफेक्टेड नहीं होगा और मरीज का दूर से ही सैंपल लेकर उसकी जांच की जा सकेगी. अब तक बूंदी में 100 से अधिक कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details