बूंदी.जिले के सदर थाना क्षेत्र की रामनगर कंजर बस्ती में सस्ता और असली सोना दिखाकर नकली सोना देकर इंदौर से आए एक महिला सहित चार लोगों से मारपीट कर पांच लाख रुपए की लूट किए जाने का मामला सामने आया है. सदर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाकर उनका इलाज शुरू करवा दिया है. साथ ही पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पीड़ित लोगों द्वारा सदर थाना पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने तीन घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया.
लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. घटना के सबंध में इंदौर निवासी पीड़ित संतोष राठौड़ और श्यामा राठौड़ ने बताया कि उन्हे कुछ दिन पूर्व सांवरिया सेठ मंदिर में मिले बस्ती के जयपाल कंजर ने उसके पास सस्ता सोना होने के बारे में कहा था. इसके बाद उनके द्वारा रामनगर कंजर बस्ती आने पर उसने उन्हें असली सोना दिखाया था, जिसकी जांच करवाने पर वह असली निकला था. नकली होने का विरोध किया, तो लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया और पीड़ित के अनुसार वहां कुछ लोग नकली पुलिस बनकर उनके साथ मारपीट करने भी लगे और बुरी तरह से घायल कर दिया.