राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: नकली सोना देकर इंदौर से आए एक महिला सहित चार लोगों से मारपीट कर पांच लाख रुपए लूटे, मामला दर्ज - बूंदी में लूट का मामला

बूंदी में नकली सोना देखाकर एमपी के इंदौर निवासी एक महिला सहित चार लोगों से मारपीट कर 5 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है. पहले नकली सोना दिया गया और नकली पुलिस बनकर पीड़ितों से मारपीट की. घायलों का बूंदी अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है.

bundi news, robbery case
चार लोगों से मारपीट कर पांच लाख रुपए लूटे

By

Published : Feb 17, 2021, 3:31 PM IST

बूंदी.जिले के सदर थाना क्षेत्र की रामनगर कंजर बस्ती में सस्ता और असली सोना दिखाकर नकली सोना देकर इंदौर से आए एक महिला सहित चार लोगों से मारपीट कर पांच लाख रुपए की लूट किए जाने का मामला सामने आया है. सदर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाकर उनका इलाज शुरू करवा दिया है. साथ ही पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पीड़ित लोगों द्वारा सदर थाना पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने तीन घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया.

चार लोगों से मारपीट कर पांच लाख रुपए लूटे

लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. घटना के सबंध में इंदौर निवासी पीड़ित संतोष राठौड़ और श्यामा राठौड़ ने बताया कि उन्हे कुछ दिन पूर्व सांवरिया सेठ मंदिर में मिले बस्ती के जयपाल कंजर ने उसके पास सस्ता सोना होने के बारे में कहा था. इसके बाद उनके द्वारा रामनगर कंजर बस्ती आने पर उसने उन्हें असली सोना दिखाया था, जिसकी जांच करवाने पर वह असली निकला था. नकली होने का विरोध किया, तो लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया और पीड़ित के अनुसार वहां कुछ लोग नकली पुलिस बनकर उनके साथ मारपीट करने भी लगे और बुरी तरह से घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें-किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का पैदल मार्च, 28 फरवरी को किसान सम्मेलन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पीड़ितों का मेडिकल मुआयना भी करवा लिया गया है और इस घटना का खुलासा करने को लेकर टीमों का गठन भी कर दिया गया है. कुछ घंटों में मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के रामनगर कंजर बस्ती में पहले भी इस तरीके की वारदात घटित हो चुकी है, लेकिन पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते घटनाओं में रोकथाम भी देखी गई थी. फिर से नकली सोने के नाम पर लूट की वारदात होने के साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर सावला निशान खड़ा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details