केशवरायपाटन (बूंदी).केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के विनायका गांव में शनिवार दोपहर को खेतों में अचानक आग लग गई. जिससे आधा दर्जन किसानों की पचास बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई.
गौरतलब है कि दोपहर को अचानक खेतों में लगी आग से किसान भंवरलाल मीणा, ओम प्रकाश मीणा, पन्नालाल मीणा और नंदकिशोर बैरवा की 50 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.