राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चार गावों के किसानों ने समिधी ग्रिड पर प्रदर्शन कर दिया धरना, फीडरों की बिजली आपूर्ति की बंद

बूंदी जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र में किसानों ने विद्युत आपूर्ति नहीं होने पर समिधी के 33 केवी ग्रिड स्टेशन पर कब्जा कर हगामा मचा दिया. साथ ही समिधी ग्रिड से जुड़े सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी. जिससे क्षेत्र में करीब 5 घण्टे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही.

demonstration in Bundi, बूंदी न्यूज
चार गावों के किसानों ने समिधी ग्रिड पर प्रदर्शन कर दिया धरना

By

Published : Dec 22, 2019, 9:48 PM IST

बूंदी. जिले के नैनवां उपखंड क्षेत्र के समिधी में विद्युत आपूर्ति से परेशान चार गांवों के किसानों ने समिधी के 33 केवी ग्रिड स्टेशन पर कब्जा कर समिधी के चार फीडरों व माणी पंचायत के भी 33 केवी स्टेशन की बिजली बंद कर दी. समिधी ग्रिड से बालापुरा फीडर में समय पर बिजली नहीं मिलने से परेशान किसानों मे विद्युत विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश भरा था.

चार गावों के किसानों ने समिधी ग्रेड पर प्रदर्शन कर दिया धरना

जिस पर रविवार को आक्रोशित बालापुरा, बोरदा, नाहरगंज और रघुनाथगंज के किसानों ने समिधी के 33 केवी ग्रिड स्टेशन पर कब्जा कर प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया. वहीं किसानों की मांग है कि हमें समय पर बिजली मिले. साथ ही उनका कहना है कि मांग पूरी होने तक बिजली चालू नहीं करने देंगे. हमें बिजली वोल्टेज सही मिलना चाहिए.

वहीं नाहरगंज को जरखोदा में जोड़ने, बोरदा गांव को हीरापुर लाइन में जोडऩे की भी मांग की गई. किसानों ने माणी 33 केवी को बंद करा दिया है. किसानों ने बताया कि जब तक उच्च अधिकारी नहीं आएंगे तब लाइनों को चालू नहीं करने दिया जाएगा. जिसके चलते नाहरगंज, समिधी, जगदीशपुरा व बामनगांव के 11 केवी फीडर भी बंद रहे.

पढ़ें- रेजिडेंट डॉक्टरों ने जेएलएन अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन, सोमवार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी

जहां एक ओर सरकार किसानों को दिन में बिजली देने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही है. वहीं दूसरी ओर किसानों को दिन में तो क्या रात में भी बिजली नहीं मिल रही. इसी कारण किसानों ने समय पर बिजली नहीं मिलने पर समिधी ग्रिड स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. साथ ही उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details