राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में आबकारी विभाग ने एक कार से बरामद किया 288 पव्वा व्हिस्की, एक गिरफ्तार - बूंदी में आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर और भीलवाड़ा में हुई शराब दुखांतिका के बाद हरकत में आए आबकारी विभाग ने एक कार से 284 पव्वा व्हिस्की, करीब 2 हजार नकली ढक्कन और एक कट्टे से 100 पव्वा खाली बारदाना के बरामद किया है. मामले में कार को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

bundi news, आबकारी विभाग की कार्रवाई
बूंदी में आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : Feb 5, 2021, 1:09 PM IST

बूंदी. प्रदेश में अवैध शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की. इस दौरान एक कार से 6 पेटियों में रख 284 पव्वा व्हिस्की, एक बड़े कार्टून से करीब 2 हजार नकली ढक्कन और एक कट्टे से 100 पव्वा खाली बारदाना के बरामद किया है. मामले में कार को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:जयपुर: वसूली के लिए व्यक्ति का अपहरण, पुलिस ने किशनगढ़ से छुड़ाया

जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन कोटा, जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा के निर्देशन में गुरुवार को बूंदी आबकारी थाना प्रहराधिकारी प्रमोद सिंह ने नाकाबंदी के दौरान सूचना पर एक इंडिगो को रोककर तलाशी ली. इस दौरान वाहन से 6 पेटियों में 288 पव्वे व्हिस्की, एक बड़े कार्टून से करीब 2000 नकली ढक्कन तथा एक कट्टे में 100 पव्वा खाली बारदाना बरामद हुआ. इस दौरान वाहन चालक राम विलास (पुत्र-मूलचंद, उम्र-28 साल निवासी-कोटा) को गिरफ्तार किया गया. ढक्कन से संबंधित में पूछताछ की जा रही है.

आबकारी विभाग ने इसके अलावा गुरुवार को ही पीली की खान में तालेड़ा थाना पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी. जहां से 2 मामले दर्ज कर एक अभियुक्त रामचरण (पुत्र-भागमल बंजारा, निवासी-बूंदी) के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोतल में करीब 2 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की.

पढ़ें:जयपुर में Online class में अश्लील मैसेज भेजने का मामला, दो मामले में छात्र ही संलिप्त

आरोपी के अनुसार इनकी तस्करी लंबे समय से की जा रही है. कोई भी बोतल में शराब भरकर ब्रांडेड शराब के ढक्कन लगाकर महंगे दामों में बेच देता था. नकली ढक्कनों की कीमत 8, 10, 12 रुपये है. 3 अंग्रेजी शराब के पव्वों की एक पेटी की कीमत 6300-7000 रुपये के बीच है. नामी ब्रांड की इन अंग्रेजी शराब की खाली बोतलों में सस्ती शराब भरकर इन्हीं की ब्रांड का नकली ढक्कन लगाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details