बूंदी. जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के झाड़कस गांव में करंट लगने से उप सरपंच फोरू लाल कहार की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि खेत में कृषि कार्य करते समय पानी की मोटर स्टार्ट करते समय करंट लगने से उप सरपंच की मौत हो गई है. इस मामले में दबलाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मौत की खबर जैसे ही इलाके में पहुंची, तो घटनास्थल एवं बूंदी अस्पताल मोर्चरी के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
सूचना मिलने पर दबलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उप सरपंच के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. जांच अधिकारी हरनाथ सिंह ने बताया कि दबलाना थाना क्षेत्र के झाड़कस गांव में डाबेटा ग्राम पंचायत के उप सरपंच फोरू लाल कहार खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे, तभी वह फसलों को पानी देने के लिए मोटर चालू करने पहुंचे, जहां स्टार्टर शुरू करते समय करंट लगने से मौत हो गई.