बूंदी.जिल में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को देकर एमएसपी पर खरीद के लिए कांटे लगवाने की मांग की है. साथ ही पंजाब की तरह फसलों के मूल्य निर्धारित करने के लिए जो बिल लागू किया है वो राजस्थान सरकार राजस्थान में भी लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया.
बूंदी कृषि मंडी में मक्का की सरकारी खरीद चालू करने की मांग को लेकर किसानों ने आक्रोश पूर्ण रैली निकाल कर मंडी गेट पर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के नेत्तृव में किसानों ने प्रदर्शन किया गया. किसान नेता दुरलीचंद बोरदा ने कहा कि मक्का और धान खरीद में किसानों से लूट हो रही है.
उन्होंने ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि तुरंत प्रभाव से सरकारी कांटे खोलकर मक्का की खरीद चालू नहीं की गई और बूंदी जिले के बासमती धान का निर्यात नहीं किया गया तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों में भारी आक्रोश है और एकमत से बूंदी मंडी को अनिश्चितकालीन बंद करने के लिए भी तैयार है. किसान नेता दुलीचंद बोरदा के नेतृत्व में तीन सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया.