केशवरायपाटन (बूंदी).जिले के रंगराजपूरा गांव में मंगलवार सुबह नहर में शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक सुबह नहर में बोरा पड़ा हुआ था. जिससे शव का हाथ बाहर निकल रहा था. जब इसे ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी.
जिसके बाद सीआई लखनलाल मीणा मौके पर पहुंचे और नहर में पड़े बोरे को बाहर निकलवाया. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात युवक की हत्या कर शव को बोरे में बन्द कर नहर में फेंक दिया. मृतक के हाथ-पैर और गले में रस्सियां बंधी हुई थी. जिससे साफ जाहिर है हत्या कर शव को फेंका गया है.
पढ़ेंःअलवर : पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
पुलिस के मुताबिक शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं मृतक की वेशभूषा से मजदूर माना जा रहा है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
बोरे में बंद मिला महिला का शव...
जयपुर के कनोता थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बोरे में बंद मिला. शव करीब 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 3-4 पहले क्षेत्र से एक महिला गायब हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने लिखवाई थी. माना जा रहा है कि ये शव गुमशुदा महिला का ही है.