राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में खेत में घुसा मगरमच्छ, टीम ने रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा

बूंदी में शुक्रवार को एक मगरमच्छ नदी से निकल कर खेत में घुस गया. इसकी सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया और सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. बाद में पुलिस और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया.

मगरमच्छ से लोगों में डर का माहौल, An atmosphere of fear in crocodiles
मगरमच्छ से लोगों में डर का माहौल

By

Published : Oct 2, 2020, 6:42 PM IST

बूंदी. जिले के दबलाना थाना इलाके के धोवड़ा गांव में शुक्रवार को 8 फीट लंबा मगरमच्छ खेत में घुस गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. जानकारी के मुताबिक पास की ही तलाई से मगरमच्छ बाहर निकलकर खेतों में आ गया. सूचना पर दबलाना थाना प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.

मगरमच्छ से लोगों में डर का माहौल

इस दौरान हिण्डोली से वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया. उसके बाद मगरमच्छ को वापस नदी में छोड़ दिया गया. हालांकि मगरमच्छ आक्रामक प्रवृति का नहीं था और खेत में आने के साथ ही वह छुप कर बैठ गया था. जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो पूरे कस्बे में आग की तरह खबर फैल गई और भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को पकड़ने में ज्यादा मशक्कत नहीं हुई और सफलतापूर्वक मगरमच्छ को रेस्क्यू कर टीम ले गई और पास में निकल रही मेज नदी में उसे सुरक्षित छोड़ दिया. इस खेत के पास में एक तलाई निकल रही है. उसी से यह मगरमच्छ बाहर निकल कर आया और खेत में छिप गया. मगरमच्छ की साइज करीब 8 फीट बताई जा रही है.

पढ़ेंःहाईकोर्ट खंडपीठ के आदेश पर अभिभावकों में खुशी की लहर, कहा- स्कूल संचालक फीस के लिए बना रहे थे दबाव

बता दें कि बूंदी जिले में आए दिन इसी तरह मगरमच्छ गांव की ओर आ जाते हैं, लेकिन अभी तक ग्रामीणों पर हमले की कोई जानकारी नहीं मिली है. 20 दिन पहले मिले केशोरायपाटन इलाके में मगरमच्छ को एक व्यक्ति द्वारा कंधों पर भी उठा लिया गया था. वहां पर रेस्क्यू मौके पर नहीं पहुंची थी, इस वजह से युवक ने यह कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details