केशवरायपाटन(बूंदी). जिले के केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के कापरेन कस्बे के संकलन महाविद्यालय परिसर पर केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया. इस दौरान पंचायत राज चुनाव की तैयारी को लेकर भी रणनीति भी तैयार की गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख राकेश ने केंद्र की भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है. किसान और आमजन महंगाई से गिरे हुए हैं, किसानों को उपज का सही दाम नही मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने पंचायत राज के माध्यम से राम राज का सपना देखा था. राजस्थान में सबसे पहले लागू कर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने महात्मा गांधी का सपना पूरा किया. पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीना ने कहा कि भाजपा के जनविरोधी नीतियों से देश की जनता परेशान हो चुकी है. जनता इसकी मुहतोड़ जवाब देगी . पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह हाड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की अपील की. वहीं, पूर्व प्रधान ब्रजमोहन मालव ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है.