नैनवा (बूंदी).नैनवां पंचायत समिति की पहली बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार की अध्यक्षता में हुई. इसमें नवनिर्वाचित सरपंचों को बताया गया कि पंचायत का मुखिया होने के नाते सरपंच सभी वार्डपंचों का सहयोग लेकर विकास कार्यों को गति प्रदान करें. साथ ही कहा की ग्रामसभा में आमजन की समस्याओं को सूचीबद्ध कर सुनियोजित विकास की कार्ययोजना तैयार करवाई जाए.
साथ उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को विभागीय योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित करने का प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि आमजन को सुनवाई का पूरा मौका दिया जाना चाहिए. आमजन में विश्वास जागृत करने के लिए पंचायत कार्यालय समय के अतिरिक्त प्रयास करें ताकि घर पर भी आमजन की समस्याओं की सुनवाई हो सके. साथ ही कार्यालय में स्टाफ की बैठक सुनिश्चित की जा सके.
कार्यशाला मे मोजुद नवनिर्वाचित सरपंच उन्होंने कहा कि श्मशानघाट, विद्यालय परिसर, खेल मैदान और आम रास्तों के अतिक्रमण हटानें के लिए आमजन में जागरूकता लाकर नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए. बिजली और पानी के बिलों का नियम अनुसार भुगतान किया जाए. पंचायतों में तैयार हो रहे विलेज मास्टर प्लान में प्रत्येक वयस्क मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात भी कही. उन्होंने सरपंचों के प्रश्नों का विस्तार से जवाब देने के साथ-साथ समस्यों के समाधान के लिए जिला प्रशासन से हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया.
बैठक में विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सीईओ प्रतिहार ने कहा कि मनरेगा योजना से वर्ष में 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए गरीब परिवारों के लिए श्रमिक कार्ड विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगें. किसानों की आय में बढ़ोतरी भी होगी. जिला स्तर पर नियमानुसार प्राप्त होने वाले नवीन कार्यों की वित्तीय स्वीकृत 7 दिवस में जारी कर दी जायेगी. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण करवाने से गांवों में मल से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के साथ-साथ बालिकाओं और महिलाओं सहित परिवारों में आत्मसम्मान बढे़गा.
यह भी पढ़ें :स्पीकर की सख्ती का असर, सिर्फ 2 घंटे में ही आबकारी निरीक्षक निलंबित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों की सूची तैयार करके रखी जाए ताकि विभाग से निर्देश प्राप्त होनें पर उन्हें भी लाभान्वित करनें का प्रयास किया जा सके. उन्होंने बैठक के दौरान महिला सरपंचों से कहा कि जिस प्रकार बेहिचक होकर औजपूर्ण आत्मविश्वास से अपना परिचय दिया है, इसी जोश और आत्म विश्वास के साथ ग्राम पंचायत का विकास भी करवाए. पंचायत में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्भीक होकर अपनी बात उच्चाधिकारियों के सामनें रखे. बैठक में उपखण्ड अधिकारी नैनवां श्री श्योराम, विकास अधिकारी जतन सिंह गुर्जर, सहायक अभियंता मंदराज नागर सहित पंचायत के निर्वाचित सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे.