राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः हिंडोली बाईपास पर टायर फटने से खाई में गिरी कार, 1 की मौत 4 घायल

बूंदी के हिंडोली नेशनल हाईवे 52 पर कार का टायर फट गया. जिससे कार पलटते हुए खाई में गिर गई. इस हादसे में 1 लोग की मौके पर ही मौत हो गई और 2 महिलाओं सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बूंदी में सड़क दुर्घटना, road accident in bundi
टायर फटने से खाई में गिरी कार

By

Published : Jun 27, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 10:40 PM IST

बूंदी. हिंडोली कस्बे के नेशनल हाईवे 52 पर रविवार को गणगौर होटल के पास अचानक चलती कार का टायर फट गया. जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट कर खाई में गिर गई.

पढ़ेंःडूंगरपुर: घर के आंगन में खेल रही थी मासूम, सांप के काटने से हुई मौत

कार सवार जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि सुल्तानपुरा से जयपुर जाते समय अचानक टायर फटने से कार पलटते हुए खाई में गिर गई. जिसमें चोट लगने से उनके भतीजे दौसा निवासी आशीष शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो महिलाओं सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को हिंडोली चिकित्सालय लेकर आए. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति होने के चलते उन्हें बूंदी रेफर कर दिया गया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक कापरिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ेंःचूरू में हैवानियतः दोस्त के साथ मिलकर 13 वर्षीय बालिका के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

कार में सवार महेश चंद्र शर्मा पुत्र कजोड़मल उम्र 58 साल निवासी दौसा, उमाशंकर शर्मा पुत्र गोपाल उम्र 45 साल निवासी गोपालपुरा जयपुर, अर्चना शर्मा पत्नी अशोक शर्मा और अशोक शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा उम्र 54 साल निवासी अलवर, उमेश शर्मा पुत्र अशोक कुमार और सुनीता पत्नी उमाशंकर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हिंडोली चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details