बूंदी. जिले में कोरोना का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने से कापरेन थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा का निधन हो गया. उनके निधन की खबर से जिले के पुलिस महकमे में शोक की लहर है. थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा को ऊन्हे जाबांज एंव दबंग अंदाज के लिए जाना जाता था.
कारपेन थानाधिकारी की कोरोना से मौत जानकारों ने बताया कि पिछले दिनों वह अपने ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. जिसके बाद वह 15 दिनों के लिए कोटा होम आइसोलेट रहे, जहां उनकी एक बार तो रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ गयी थी. इसके बाद उन्हें फिर सांस लेने में दिक्कत हुई, तो कोटा मेडिकल कॉलेज में उन्हें भर्ती करवाया गया. जहां उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली है.
बूंदी कोरोना ग्राफ
जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए हैं. इनको मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1499 हो गई है. कोटा मेडिकल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सामने आए 15 संक्रमितों में 6 बून्दी, 5 हिण्डोली, 3 केशवरायपाटन व 1 लाखेरी के संक्रमित शामिल हैं. कोरोना संक्रमितों की सूची के अनुसार 31 वर्षीय पुरुष जवाहर कोलोनी मीरा गेट बून्दी, 45 वर्षीय पुरुष छतरगंज कैलाशपुरी हिण्डोली, 25 वर्षीय पुरुष छतरगंज के मरीज शामिल हैं.
बूंदी में अब तक 23 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमें अब तक 860 लोगो को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं अभी भी जिले में 550 के करीब मरीज एक्टिव बने हुए हैं. उधर बूंदी में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है.