राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः करंट लगने से दो किसानों की मौत - दर्दनाक हादसा़

बूंदी के मोतीपुरा गांव से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर एक खेत पर कृषि कार्य कर रहे 2 किसानों की खेत में करंट लग जाने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

Two farmers died due to electrocution, bundi news, बूंदी न्यूज
करंट लगने से दो किसानों की मौत

By

Published : Dec 1, 2019, 5:13 PM IST

बूंदी.सदर थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पर कृषि कार्य कर रहे 2 किसानों की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार खेत पर मजदूर किसान रामदेव भील कार्य कर रहा था. तभी वह चिल्लाया तो किसान शिवराज गुर्जर उसे बचाने के लिए खेत पर दौड़ा और दोनों किसानों की करंट लगने से मौत हो गई.

करंट लगने से दो किसानों की मौत

दोनों के चिल्लाने के साथ ही आसपास के लोग भी वहां पहुंचे तो उन्हें भी करंट के झटके लगे. ऐसे में उन्होंने आसपास की लाइटों को बंद करवा कर दोनों को खेत बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. यहां मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं.

पढ़ेंःअज्ञात वाहन ने मारी मारी टक्कर, उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत

उधर, परिजनों ने राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है. उन्होंने कहा है कि दोनों ही अपने-अपने परिवार के मुखिया थे और ऐसे दर्दनाक हादसे में उनकी जान चली गई. जल्द से जल्द राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सहायता दे. ताकि उनके परिवार का लालन-पालन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details