राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में हिंदू संगठनों का पैदल मार्च, हाथों में तिरंगा लेकर कहा-कांग्रेस फैला रही भ्रम

बूंदी में हिंदू संगठनों ने रविवार को सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) कानून के समर्थन में पैदल मार्च निकाला. लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर समर्थन में पैदल मार्च निकालकर कानून का समर्थन किया. यहां पर लोगों ने कहा है कि इस कानून में सबसे ज्यादा कोई भ्रम फैला रहा है तो वह कांग्रेस है. पैदल मार्च को लेकर शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और ड्रोन के माध्यम से समर्थन रैली की निगरानी रखी गई.

नागरिकता संशोधन कानून, Citizenship amendment law
सीएए कानून के समर्थन में हिंदू संगठनों का पैदल मार्च

By

Published : Dec 22, 2019, 4:24 PM IST

बूंदी. एक और पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (सी.ए.ए.) को लेकर बवाल हो रहा है, उधर कांग्रेस सरकार सीएए कानून को लेकर शांति मार्च कर रही है तो बूंदी में हिंदू संगठन सीएए कानून के समर्थन में शांति और पैदल मार्च कर रहे हैं. हाथों में तिरंगा लेकर जमकर कानून के पक्ष में लोग नारे लगा रहे हैं और सीएए का समर्थन किए जा रहे है. यहां बड़ी संख्या में लोग पैदल मार्च में शामिल हुए और कानून का समर्थन किया.

सीएए कानून के समर्थन में हिंदू संगठनों का पैदल मार्च

उसके बाद आजाद पार्क में राष्ट्रगान के साथ पैदल मार्च का समापन किया गया. इस दौरान रैली में युवा गृहमंत्री अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए. यह रैली शहर के बालचंद पाड़ा इलाके से हिंदू संगठन सहित के संगठनों ने सीएए कानून को लेकर समर्थन मैं पैदल मार्च निकला जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ आजाद पार्क में संपन्न हुआ.

इस समर्थन मार्च में युवा हाथों में सीएए कानून का समर्थन वाली तख्तियों को लेकर चल रहे थे तो कुछ युवा गृह मंत्री अमित शाह के नारे लगाते हुए चल रहे थे. बता दें कि देश में सीएए कानून को लेकर बवाल जारी है, इधर बूंदी में हिंदू संगठन कानून के समर्थन में उतर कर सड़कों पर कानून का समर्थन कर रहे हैं.

पढ़ेंः DGP पद पर भूपेंद्र यादव की नियुक्ति और सेवाकाल बढ़ाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

बीजेपी जिला अध्यक्ष महिपत सिंह हाडा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किया गया नागरिक संशोधन कानून वर्तमान में देश के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसका विरोध कर रहे लोगों को उक्त कानून का अध्ययन कर कानून को लेकर पैदा हुए भ्रम को दूर करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा कर किसी ने भ्रम फैलाया है तो वह कांग्रेस है और कांग्रेस को चाहिए कि वह इस कानून का समर्थन करें और देश में शांति करें. हाड़ा ने कहा कि कानून लागू होने से देश में रह रहे मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों को घबराने की जरूरत नहीं है.

यह कानून केवल दूसरे देशों से आने वाले अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने से संबंधित है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश हित में प्रधानमंत्री का साथ दिया जाना चाहिए. कानून को लेकर भ्रम पैदा करने की जरूरत नहीं है ना कि देश में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की. कानून का विरोध कर रहे लोगों का आह्वान किया जा रहा है कि वह देश में तोड़फोड़ नहीं करें.

पढ़ेंः CAA के खिलाफ प्रदर्शन से जयपुर में रविवार को बंद रहेगा इंटरनेट

बता दें कि कल कानून के विरोध में मुस्लिम संगठनों द्वारा शहर भर में विरोध प्रदर्शन किया गया था तो रविवार को हिंदू संगठनों द्वारा इस कानून का समर्थन किया है. पैदल मार्च को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा. वह ड्रोन से पुलिस द्वारा पैदल मार्च की निगरानी भी की गई. इस पैदल मार्च में हिंदू संगठन सहित बीजेपी कार्यकर्ता भी समर्थन में शामिल होते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details