राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 10, 2020, 1:40 PM IST

ETV Bharat / state

खबर का असर: 21 महीने बाद जागा सिस्टम, कांस्टेबल परिवार को पेंशन ऑर्डर जारी

आखिरकार 21 महीने बाद सिस्टम जाग उठा और पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खाने वाले परिवार को अब न्याय मिल गया. बूंदी में 21 महीने से दिवंगत पुलिस कांस्टेबल के परिवार को पेंशन नहीं मिलने के बाद ईटीवी भारत ने खबर चलाई तो प्रशासन की आंखें खुल गंई. आखिरकार मृतक पुलिस कांस्टेबल के परिवार को पेंशन मिलने का ऑर्डर जारी हो गया, देखिए स्पेशल रिपोर्ट..

bundi constable family,  family pension order release
कांस्टेबल परिवार को पेंशन ऑर्डर जारी

बूंदी.एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. यहां पर 21 माह से मृतक पुलिस कांस्टेबल के परिवार को पेंशन नहीं मिल पा रही थी और वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर था. ऐसे में ईटीवी भारत ने खबर प्रसारित की तो सरकार जागी, सिस्टम जागा और आखिरकार मृतक पुलिस कांस्टेबल के परिवार को पेंशन मिलने का ऑर्डर जारी हो गया. यहां पर परिवार को 13,390 रुपए हर माह पेंशन मिलने जा रही है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया.

कांस्टेबल परिवार को पेंशन ऑर्डर जारी

आर्थिक संकट से जूझ रहा था परिवार
आपको बता दें, कि 21 महीने से पीड़ित परिवार को पेंशन नहीं मिलने के चलते परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और करीब चार लाख से अधिक कर्जे की वजह से घर समेत कई सामग्री बिकने के कगार पर आ गई थी. ऐसे में सिस्टम के खिलाफ पूरा परिवार न्याय के लिए कलेक्टर-एसपी के पास पदयात्रा करते हुए पहुंचा, तो सिस्टम उठा और कागजी कार्रवाई में बरती गई लापरवाही को दुरुस्त किया गया. ऐसे में ईटीवी भारत ने सिस्टम व सरकार को जगाने का काम किया तो परिवार को पेंशन मिलने का ऑर्डर जारी हो गया. जैसे ही पेंशन मिलने के ऑर्डर जारी हुए तो पूरा परिवार गांधी जी की प्रतिमा पर खुश होकर माल्यार्पण करने पहुंचे और ऑर्डर प्रतिमा पर भेंट किया.

पढ़ें- कैसा ये सिस्टम: 21 महीने से नहीं मिली मृतक कांस्टेबल परिवार को पेंशन, पीड़ा बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगा बेटा

पेंशन का ऑर्डर जारी कर बैंक भिजवाया
बूंदी कोषाधिकारी कार्यालय द्वारा पेंशन का ऑर्डर जारी कर एसबीआई बैंक में भिजवा दिए गया है. पेंशन का ऑर्डर पत्नी गीता बाई के पास पहुंचा तो अपने पुत्र चंचल चंदेल और मदद करने वाले समाजसेवी चर्मेश शर्मा के साथ जिला कलेक्टर स्थित नॉलेज पार्क में गांधीजी की प्रतिमा पर पहुंचीं. जहां सभी ने गांधीजी की प्रतिमा पर माला पहनाई.

पढ़ें- किरोड़ी ने लिखा मोदी को खत, 'ढाई से तीन लाख लोगों की करवाना चाहता हूं सभा, आप दें समय'

बता दें, कि कांस्टेबल गोपाल चंदेल के परिवार को 21 महीनों से एक रुपये की भी पेंशन नहीं मिली थी. गोपाल चंदेल राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल थे. जिनकी 6 अप्रैल 2018 को अचानक मौत हो गई. जिसके बाद परिवार ने पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने शुरू किए. लेकिन पेंशन नहीं मिली. गोपाल चंदेल के परिवार में उनकी पत्नी और पांच बच्चे हैं. परिवार की आर्थिक हालत काफी खराब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details