बूंदी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शनिवार को पूरे प्रदेश में हर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिले में खोजा गेट रोड स्थित शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं जुटे और धरने पर बैठ गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने के प्रयास का आरोप लगाते हुए विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की.
बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन पढ़ें:परिवहन विभाग नई कवायद में भुला बैठा लाइसेंस में महत्वपूर्ण जानकारी अंकित करना
इस दौरान जिले के वरिष्ठ नेताओं ने धरने के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. धरने में जिले भर से कार्यकर्ता धीरे-धीरे जुटना शुरू हुए तो कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना भूल गए. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल और उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा सहित विभिन्न थानों की पुलिस ने कांग्रेस के धरने पर निगाह बनाए रखी. 2 घंटे तक चले धरने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पर रवाना हुए. यहां प्रदेश सरकार के पक्ष में जमकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें:राजभवन को बंधक बनाना चाहते हैं गहलोतः मदन दिलावर
पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन दिनों राजस्थान सरकार को गिराने के लिए कई लोग लगे हुए हैं और सरकार ने सबके सामने सबूत भी रखे हैं. राजस्थान के राज्यपाल विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अनुमति नहीं दे रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि उनके ऊपर दबाव है. उन्होंने कहा कि जब कैबिनेट ने सत्र बुलाने के लिए मंजूरी दे दी है तो राज्यपाल को सत्र बुलाना चाहिए. लेकिन, पता नहीं किसके दबाव में आकर राज्यपाल सत्र नहीं बुला रहे हैं. ऐसे में आक्रोशित होकर हमने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया है. हम सब ने एकजुट होकर कहा है कि राज्यपाल जल्द विधानसभा का सत्र बुलाए.