राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP विधायक मदन दिलावर के बिगड़े बोल, कहा- सीएम गहलोत किसानों के सबसे बड़े जेबकतरे

भाजपा विधायक मदन दिलावर ने बुधवार को गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम अशोग गहलोत किसानों के सबसे बड़े जेबकतरे हैं. गहलोत सरकार का यह दो वर्ष सफलता के नहीं, विफलता के 2 वर्ष हैं.

Madan Dilawar targeted Gehlot government, Bundi News
सीएम अशोक गहलोत-मदन दिलावर

By

Published : Dec 16, 2020, 5:55 PM IST

बूंदी. भाजपा विधायक मदन दिलावर बुधवार को बूंदी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. दिलावर ने कहा कि राजस्थान में सरकार 2 साल पूरे करने जा रही है, जो कि पूरे भ्रष्टाचार के नाम हैं. बड़े-बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार करते हुए पाए जा रहे हैं और गहलोत सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है.

विधायक मदन दिलावर ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

मदन दिलावर ने कहा कि गहलोत सरकार ने 2 साल तक जनता को लूटने का काम किया है. बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं और रोजगार के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के नाम पर मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसानों के बहुत बड़े जेबकतरे हैं.

पढ़ें-राजस्थान में हिलती हुई दीवार जैसी सरकार है, जो कभी भी गिर जाएगी : केंद्रीय मंत्री मेघवाल

केंद्रीय कृषि कानून किसानों को फायदा देने वाला...

दिलावर ने कहा कि देश में कृषि कानून किसानों को फायदा देने वाला कानून साबित होगा. किसान जो मंडियों में लूटता था, अब वह अपनी फसल को अच्छी तरह से बेच सकेगा. मोदी सरकार ने किसानों के हित में कानून लागू किया है, लेकिन जो किसान बनकर प्रदर्शन कर रहे हैं वह किसान नहीं हैं वह तथाकथित किसान हैं.

राजस्थान में बढ़ रहा अपराध...

भाजपा विधायक ने कहा कि एसीबी की ओर से भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, लेकिन राज्य सरकार के मुखिया इन भ्रष्टाचारियों से करोड़ों रुपए की मोटी रकम लेकर एसीबी को अभियोजन की स्वीकृति नहीं देती है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध कई गुना बढ़ गए हैं. लूट, डकैती, चोरी और नकबजनी आम बात हो गई है. साथ ही हत्या और दुष्कर्म के मामले भी बढ़े हैं.

गहलोत सरकार की विफलता के दो वर्ष...

दिलावर ने कहा कि यह पहले मुख्यमंत्री हैं, जिसने पहले की सरकार की ओर से 10 हजार रुपए तक के बिल माफी के आदेश को वापस लेते हुए किसानों की जेब पर 10 हजार रुपए का भार बढ़ा दिया है, जो किसानों की जेब काटने के समान है. उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार को नकारा, निकम्मी और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार बताया. उन्होंने कहा कि यह दो वर्ष सफलता के नहीं विफलता के 2 वर्ष हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details