सीएल प्रेमी ने मांगा सीएम का इस्तीफा बूंदी. जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष और केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने श्रीकरणपुर विधानसभा में हुए चुनाव में बीजेपी की हार पर कहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस्तीफा दें. उनके सीएम बनने के बाद राज्य में यह पहला चुनाव था.
सीएल प्रेमी ने श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा की हुई करारी हार को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल से हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता आज भी कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ी हुई है. इसी का परिणाम है कि श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि भाजपा ने विधायक नहीं होते हुए भी करणपुर उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बना दिया था, जिसका जवाब देते हुए जनता ने विकास व कुन्नर साहब द्वारा किए गए विकास कार्यों को वोट देते हुए कांग्रेस को विजय दिलाई है. उन्होंने कहा कि जनता ने एक झटके में ही मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार की हवा निकाल दी.
पढ़ें:राजस्थान में चुनाव का ट्रेंड, पावर का नहीं, सहानुभूति का चलता है फैक्टर
कांग्रेस का यह झटका हमेशा याद रखेगी भाजपा:प्रेमी ने कहा कि श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में विधायक नहीं होते हुए भी उम्मीदवार टीटी को मंत्री बना भाजपा यह सोचने लगी थी कि हम चुनाव जीत गए हैं. जनता ने उन्हें आईना दिखाया है. कांग्रेस द्वारा दिया गया यह झटका भाजपा जीवन पर याद रखेगी. भाजपा को अपनी गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए, यदि यही स्थिति रही, तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भी इनको पूरा सबक सिखाया जाएगा.
पढ़ें:सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-श्रीकरणपुर में जनता ने बीजेपी को दिया झटका
भाजपा ने मंत्री बनाया था, कांग्रेस ने उतार दिया: प्रेमी ने कहा कि भाजपा ने तो उम्मीदवार सुरेंद्र पार्टी टीटी को मंत्री बनाया था और कांग्रेस ने आज मंत्री पद से उतार दिया है. मैं समझता हूं कि सिंपैथी काम आई है. कुन्नर साहब व कांग्रेस द्वारा श्रीकरणपुर में किए गए कार्य की जीत हुई है.
रायथल थाना क्षेत्र में दुष्कर्म आरोपी पक्ष ने पीड़ित परिवार से की मारपीट:केशोरायपाटन पुलिस वृत क्षेत्र के रायथल थाना क्षेत्र के गांव में रविवार शाम को एक महिला से दुष्कर्म के बाद आरोपी पक्ष द्वारा घर में घुसकर पीड़ित परिवार से मारपीट की गई. जिसमें तीन महिला सहित चार पुरुष व एक बालिका घायल हुई हैं. सभी आठ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से दो की हालत गंभीर होने पर कोटा रेफर किया गया है. आरोपी और पीड़ित एक गांव के हैं.
मामले की सूचना मिलने पर विधायक सीएल प्रेमी जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित पक्ष के घायलों की कुशलक्षेम पूछी और घटना की जानकारी ली. प्रेमी ने रायथल थाना अधिकारी से दूरभाष पर बात कर घटना के सभी पीड़ितों को उचित न्याय देते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की बात कही. इस अवसर पर प्रेमी ने सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से कहा कि घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था करवा कर राहत दी जाए. इस दौरान युवा महासभा के जिलाध्यक्ष जय कुमार बैरवा, उपप्रधान रामहेत बैरवा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेमशंकर बैरवा, बाजड सरपंच नाथूलाल बैरवा, शंकरलाल बैरवा, जितेंद्र जारवाल, भैरूलाल बैरवा, दीपक जोनवाल आदि मौजूद थे.