बूंदी. शहर में बिजली के बढ़ते दामों और अधिक बिल आने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सभापति महावीर मोदी के नेतृत्व में बूंदी के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का पत्र अधीक्षण अभियंता को दिया और अपनी समस्या से अवगत करवाया.
घेराव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर अधीक्षण अभियंता को खरी-खोटी सुनाई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि, जब से लॉकडाउन लगा है तब से बिजली के बिल अधिक आ रहे हैं. जितना आदमी महीने में तनख्वाह नहीं कमा रहा उससे अधिक बिल के आ रहे हैं, जो कि सरासर गलत है. अब हर महीने बढ़कर बिजली के बिल आ रहे हैं, जो कि जनता के जेब पर सीधी चोट है.
सभापति महावीर मोदी ने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली को सुधार ले और गरीबों पर ध्यान दें. अधिकतर बार देखा गया है कि शहर में गरीबों के घर में चोरी की विजिलेंस टीम को भेजकर वहां पर हजारों का राजस्व वसूला जाता है. जबकि शहर के बड़े बड़े फैक्ट्रियों में बिजली चोरी चल रही है, वहां पर अधिकारी कोई कार्रवाई करने नहीं जाते. उन्होंने कहा है कि इस मामले में अधिकारी बड़े फैक्ट्रियों संचालक पर कार्रवाई करें वरना शहर की जनता विद्युत विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरकर उन्हें कार्रवाई करने नहीं देगी.