बूंदी.जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो जनों को कुचल दिया. इस हादसे में एक जने की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे सवार का कोटा के अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज जारी है.
बूंदी में ट्रक और बाइक की टक्कर जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह अपने दोस्त के साथ घर पर आ रहा था, तभी वह कोतवाली थाना इलाके के चित्तौड़ रोड चौराहे पर पहुंचा, यहां पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दोनों को कुचल दिया. फिर यहां से अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार दोनों को घसीटता हुआ खड़े ट्रक में ले गया और यहां पर तीनों में भिड़ंत हो गई. इस में बाइक सवार महेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
यह भी पढ़ें- जयपुरः CAA-NRC के खिलाफ दूसरे दिन भी धरना जारी , पुलिस ने बैनर से 'शाहीन बाग' नाम हटवाया
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों को ट्रॉमा सेंटर लाया गया. यहां पर महेंद्र सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर होने के चलते उसे कोटा रेफर कर दिया गया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर कोतवाली थाना पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद से दोनों ट्रक चालक मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश कोतवाली थाना पुलिस कर रही है.