राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी के बरधा बांध पर पिकनिक मनाने पर प्रशासन की रोक, पुलिस तैनात

बूंदी का मशहूर बरधा बांध पिकनिक स्पॉट है, लेकिन कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने यहां आमजन के आने पर रोक लगा दी है. वहीं कोई ना सके इसके लिए पुलिस जवान भी तैनात है.

rajasthan news, बूंदी न्यूज
बरधा बांध पर आमजन के आने पर रोक

By

Published : Aug 23, 2020, 3:02 PM IST

बूंदी. हाड़ौती के गोवा के नाम से मशहूर बूंदी का बरधा बांध पर आमजन के जाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है. यहां पर कोई भी व्यक्ति अब पिकनिक मनाने के लिए नहीं पहुंच पाएगा. पुलिस जवान और सिविल डिफेंस के जवान बैरिकेड लगाकर आने जाने वाले लोगों को वापस लौटा रहे हैं.

बरधा बांध पर आमजन के आने पर रोक

तालेड़ा उपखंड में बने हाड़ौती के गोवा के नाम से मशहूर बरधा बांध को कोरोना की वजह से प्रशासन ने इस बार बंद करने का निर्णय लिया है. यहां अब कोई भी सैलानी बांध पर जाकर पिकनिक नहीं मना सकेगा. शनिवार को पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश होने के चलते बरधा बांध की पाल पर 1 इंच चादर शुरू हो गई थी और चादर शुरू होने के साथ ही यहां पर लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंच गए थे और उन्होंने जल क्रीड़ा के भी मजे लेते थे.

यह भी पढ़ें.बांसवाड़ा: अनास नदी में अस्थि विसर्जन करने गए 5 लोग बहे, SDRF की टीम तलाश में जुटी

पहले दिन ही लोग पहुंच जाने के बाद प्रशासन ने यहां पर सतर्कता बरती और बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बांध पर पिकनिक मनाने पर अब रोक लगा दी है. बांध के बीच रास्ते में ही पुलिस के जवानों की तैनाती यहां पर कर दी गई है, जहां बैरिकेड लगाकर पुलिस के जवान और सिविल डिफेंस के जवान आने जाने वाले लोगों को रोक रहे हैं. वे बांध पर पहुंचने नहीं दे रहे हैं और उन्हें कोरोना वायरस की एडवाइजरी की पालना करने की सलाह दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें.Live Video: जरा सी चूक और जान पर बन आई आफत, उफनती पुलिया में देखते ही देखते बह गया ट्रक

बता दें कि काफी सालों बाद ऐसा देखा गया है, जब बरधा बांध में पिकनिक मनाने के लिए लोगों को रोका गया हो और प्रतिबंध लगा दिया गया हो. कोरोना का काल के चलते अब यह बड़ा पिकनिक स्पॉट भी अछूता नहीं रहेगा. फिलहाल, प्रशासन की यहां पर निगरानी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details