राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः समर्थन मूल्य खरीद केंद्र के ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप

बूंदी के तालेड़ा सरकारी कांटे पर ठेकेदार की ओर से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय व सहकारिता रजिस्टार कार्यालय में हंगामा किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करे नहीं की गई तो सोमवार को उपखंड कार्यालय के बाहर धरना देंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

बूंदी कृषि मंडी, Bundi Agricultural Market
खरीद केंद्र के ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप

By

Published : May 23, 2020, 7:04 PM IST

बूंदी. कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीद जारी है. जिले के सभी सरकारी कांटों पर किसान अपनी फसल लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं बूंदी के तालेड़ा सरकारी केंद्र पर ठेकेदार पर अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगे हैं. बीजेपी नेता अनिल जैन ने ठेकेदार पर अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगाए हैं.

खरीद केंद्र के ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप

अवैध वसूली के आरोपों की सूचना मिलने पर तालेड़ा उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बात की, तो किसानों ने भी ठेकेदार पर अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगाए. किसानों ने कहा कि प्रति तुलाई पर 8 रुपए और ट्रॉली पर 2 हजार रुपए ठेकेदार कमीशन ले रहा है. जिसकी शिकायत किसानों ने उपखंड अधिकारी से भी की.

पढ़ेंःकोरोना से जंग जीत रहा चूरू, एक साथ 10 Positive की रिपोर्ट आई Negative

मामला बढ़ा तो किसान और बीजेपी नेता सहकारिता रजिस्टार ऑफिस पहुंचे. जहां, किसानों और बीजेपी नेताओं ने ठेकेदार की शिकायत की और कहा कि ठेकेदार को जल्द से जल्द हटाया जाए. जिसकी जगह नए ठेकेदार की नियुक्ति की जाए. सहकारिता रजिस्टार विभाग ने कहा है कि ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करे नहीं की गई तो सोमवार को उपखंड कार्यालय के बाहर धरना देंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details