राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी डॉक्टर रिश्वतखोरी मामला: एसीबी ने डॉक्टर के कोटा स्थित घर में ली तलाशी - बूंदी में रिश्वतखोर डॉक्टर

बूंदी के डॉक्टर के रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने उसके कोटा के महावीर नगर स्थित मकान की तलाशी ली. जिसमें एसीबी को 54 हजार रुपये नगद और बैंक पास बुक मिली है. रविवार होने की वजह से बैंक पासबुकों की जांच नहीं हो पाई. सोमवार को इसकी जांच होगी.

bribery in Bundi, bribe doctor in Bundi
एसीबी ने रिश्वत लेने वाले डॉक्टर के कोटा स्थित घर की ली तलाशी

By

Published : Jun 7, 2020, 7:06 PM IST

कोटा.बूंदी में डॉक्टर ओपी धाकड़ को रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने रविवार को ट्रैप किया. पूछताछ में कोटा के महावीर नगर थर्ड स्थित पुश्तैनी मकान की भी एसीबी की टीम ने तलाशी ली. एसीबी को घर से 54 हजार रुपये बरामद हुए हैं. साथ ही एसीबी ने बैंक खातों की पास बुक भी कब्जे में ली है.

एसीबी ने रिश्वत लेने वाले डॉक्टर के कोटा स्थित घर की ली तलाशी

आरोपी की मां और भाई के नाम है ओजस अस्पताल

एसीबी के निरीक्षक दलबीर सिंह ने बताया कि डॉ. ओपी धाकड़ के बूंदी के देवली जहाजपुर रोड पर स्थित ओजस हॉस्पिटल के भी दस्तावेज मिले हैं, जोकि आरोपी की मां और भाई के नाम हैं. 2016 में अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है. उन्होंने बताया कि जांच और पूछताछ अभी चल रही है. मकान आरोपी के पिता के नाम है. साथ ही घर में रखे करीब 54 हजार रुपये मिले हैं.

पढ़ें-पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट...फिर खुद झूल गया फंदे पर

गौरतलब है कि बूंदी एसीबी की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर समेत दो आरोपियों को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है. केशवरायपाटन निवासी कुलदीप मीणा ने पांच जून को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया था कि उसका रिश्तेदार लोकेश मीणा बूंदी के पं. सुंदर शर्मा सामान्य चिकित्सालय में भर्ती था. जिसके पैर की हड्डी का ऑपरेशन होना था.

महावीर नगर थर्ड निवासी हड्डी एवं जोड़ विशेषज्ञ डॉ. ओमप्रकाश धाकड़ बूंदी के सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत हैं. ओमप्रकाश ने कुलदीप से उसके रिश्तेदार का ऑपरेशन देवली स्थित निजी अस्पताल ओजस में बीस हजार रुपये में करवाने का दबाव बनाया. बाद में सामान्य अस्पताल बूंदी में ही इलाज करने की एवज में पंद्रह हजार रुपये की मांग की.

पढ़ें-जयपुरः पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने जब्त की 1031 किलो अफीम डोडा पोस्त

शिकायत पर एसीबी ने पुष्टि करवाई, जिसमें पांच हजार रुपये डॉक्टर ने ले लिए. बाकी के दस हजार रुपए ऑपरेशन से पहले और बाद में दो हिस्सों में देना तय हुआ. एसीबी निरीक्षक ने बताया कि दस्तावेजों की जांच चल रही है. बैंक पास बुकें भी मिली हैं, जिनकी रविवार के दिन बैंकों की छुट्टी होने के कारण जांच नहीं हो पाई. सोमवार को बैंक से पास बुकों की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details