बूंदी. जिले के सदर थाना क्षेत्र के श्योपुरिया की बावड़ी में एक निजी कंट्रक्शन कंपनी के प्लांट में हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर मशीन के सहारे प्लांट में कार्य कर रहा था तभी प्लांट के अधिकारियों की लापरवाही के चलते मजदूर पर वजनदार पटिया गिर गई और मजदूर नीचे दब गया. आसपास मौजूद लोगों ने मजदूर को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया साथ ही परिजनों को भी सूचना किया गया. घटना के बाद कंपनी के अधिकारी मौके से फरार हैं. वहीं मृतक के परिजनों ने आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा लेकिन परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें:सीकर: ग्राम सेवा सहकारी समिति में 1.29 करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तार
मृतक के परिजनों ने आर्थिक मुआवजे की मांग की है. इस बीच सदर थाना पुलिस परिजनों से समझाइश करती रही लेकिन परिजन नहीं माने. मृतक के परिजन ओम प्रकाश मेघवाल ने बताया कि हरिपुरा निवासी पप्पू मेघवाल गरीब परिवार से और अपनी मेहनत मजदूरी करके घर का पालन पोषण करता था. कंपनी ने उसे जटिल कार्य के लिए प्लांट में बुलाया था. कंपनी की लापरवाही की वजह से उसकी मौत हुई है ऐसे में कंपनी के अधिकारी मजदूर के परिवरा को आर्थिक मुआवजा दें तभी हम शव को उठाएंगे.
ये भी पढ़ें:सीकर: लूट के मामले में अवैध हथियार समेत दो बदमाश गिरफ्तार
उधर इस मामले में सदर एसएचओ शौकत खान का कहना है कि मामले में कंपनी के अधिकारियों से बात की जा रही है. बताया जा रहा है कि बूंदी से खटकड़ रोड तक कई किलोमीटर तक का सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. उसी के तहत श्योपुरिया की बावड़ी इलाके के अंदर यह प्लांट जारी है. जहां पर मजदूर कार्य कर रहा था तभी यह हादसा हुआ है.