बूंदी. जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां कोरोना वायरस के 54 नए केस मिले हैं. इसी के साथ आंकड़ा 1435 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह भी है कि 93 पॉजिटिव यहां पर डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं, बूंदी में अब तक 824 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन चिकित्सा विभाग और पुलिस संक्रमितो के आवास पर पहुंची और उनके इलाज की व्यवस्था की गई साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को भी सचेत किया.
चिकित्सा विभाग की ओर से संपर्क में आए लोगों के 170 सैंपल लिए गए हैं. अभी भी 309 लोगों की सैंपलिंग की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, संक्रमण रोकने में अहम जिम्मेदारी निभा रहे तालेड़ा उप जिला अस्पताल प्रभारी भी कोरोना के चपेट में आ गए. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने परिसर को सैनीटाइज करवाया साथ ही अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग कर्मचारी की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया गया. जांच रिपोर्ट आने तक ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मोहनलाल वर्मा ने जरूरी रोगियों को ही अस्पताल आने की स्वीकृति दी है.