राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Deer Hunting Case in Bikaner : हिरण शिकार मामले में अनिश्चितकालीन धरना जारी, प्रदर्शनकारियों का कलेक्ट्रेट कूच - rajasthan hindi news

बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुए हिरण शिकार का मामले (Deer Hunting Case in Bikaner) बढ़ता जा रहा है. हिरण शिकार के मामले को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. छतरगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे लोग 5 दिन से धरना दे रहे हैं. शनिवार को इन लोगों ने शुक्रवार को बीकानेर कलेक्ट्रेट पैदल रवाना हुए.

Deer Hunting Case in Bikaner
हिरण शिकार मामले में अनिश्चितकालीन धरना जारी

By

Published : Jan 14, 2023, 11:59 AM IST

बीकानेर. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 2 महीने पहले हिरण शिकार के मामले को लेकर आज 5वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना (Deer Hunting Case in Bikaner) जारी है. हिरण शिकार के मामले को लेकर अब वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार देर शाम प्रशासन से वार्ता विफल होने के बाद शनिवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पड़ाव डालेंगे. धरना देने वालों की मांग है कि आरोपी शिकारियों को गिरफ्तार किया जाएं और वन्यजीव प्रेमियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लिया जाएं.

ये है पूरा मामला: 2 महीने पहले महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हिरण का शिकार हुआ था. जिसके बाद वन्यजीव प्रेमियों ने मौके से बंदूक और हिरण का शव भी बरामद करवाया, लेकिन आज तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होने को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि साथ ही प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द ही कोई फैसला नहीं लिया जाता है तो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.

डीएफओ और रेंजर पर कार्रवाई की मांग: ऐसे में इन शिकारियों को गिरफ्तार करने और वन्यजीव प्रेमियों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर छतरगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया जा रहा था, जो अब बीकानेर कलेक्ट्रेट में डेरा डालेंगे. वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि शिकारियों को तुरंत गिरफ्तार करने छतरगढ़ डीएफओ और रेंजर को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाएं.

पढ़ें:हिरण शिकार मामले में तीन गिरफ्तार, वन्यजीवों के खाल और हथियार बरामद

सुरक्षा को लेकर सवाल: वन्यजीव प्रेमियों ने महाजन फील्ड फायरिंग में हुए शिकार की घटना को लेकर वन्यजीव प्रेमी और बीजेपी नेता शिवराज बिश्नोई ने सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि फायरिंग रेंज में आम आदमी का प्रवेश संभव नहीं है और वह भी हथियारों के साथ शिकारी प्रवेश कर जाते हैं. ये सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है. जीव प्रेमियों का कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details