राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी ने कहा- अब राजस्थान बना क्राइमस्थान - Karni Sena Bikaner

बीकानेर के सार्दुलगंज में रहने वाली एक कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के आरोप के मामले में चल रहे धरने को समर्थन देने के लिए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सोमवार को बीकानेर पहुंचे.

Sardulganj rape case news , सार्दुलगंज रेप केस न्यूज , गोगामेडी न्यूज, करणी सेना बीकानेर ,

By

Published : Sep 2, 2019, 5:44 PM IST

बीकानेर. जिले के सादुलगंज में रहने वाली एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के आरोप के मामले में सीआईडी सीबी की ओर से की जा रही जांच का कैंप बीकानेर करने, मृतका के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और आरोपियों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने की.

धरने को समर्थन देने पहुंचे गोगामेड़ी

बीकानेर में चल रहे धरने को समर्थन देने के लिए पहुंचे गोगामेडी ने इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि इस पूरे मामले में सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. इसको लेकर पुलिस प्रशासन को भी प्रयास करना होगा और मामले में जिस तरह से मृतका की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है. वह पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. गोगामेडी ने कहा कि राजस्थान आज क्राइम के मामले में यूपी और बिहार को पीछे छोड़ चुका है और अब राजस्थान क्राइमस्तान बन चुका है.

पढ़ें:पहलू खान मॉब लिंचिंग केस : SIT कभी भी सौंप सकती है अपनी जांच रिपोर्ट, हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ गोगामेडी ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से मुलाकात की उसके बाद एसपी के आश्वासन के बाद धरने को 15 दिन के लिए स्थगित किया गया. एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले में जल्द से जल्द सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए जांच पूरी कर कोर्ट में पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details