बीकानेर.कभी एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले भाजपा के दो नेताओं के आपसी मिलाप से पार्टी को चुनावी मौसम में बड़ी राहत मिली है. साथ ही पार्टी के करीबियों की मानें तो इन दोनों नेताओं के आपस में मिल जाने से बीकानेर में भाजपा को फायदा होगा. हालांकि, इससे पहले पार्टी में अंदरूनी कलह के रूप में दोनों नेताओं के रिश्तों को लेकर बात होती थी, लेकिन शनिवार को इन दोनों नेताओं में वापस सियासी समझौता हो गया. दरअसल, कोलायत से पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के पौत्र अंशुमान सिंह को भाजपा ने टिकट दिया है. ऐसे में कोलायत की सियासी रण में मुकाबले के लिए इन दोनों नेताओं की आपसी कड़वाहट का खत्म होना जरूरी था और लगातार इसको लेकर जिला स्तर पर नेताओं की ओर से प्रयास भी किए जा रहे थे.
वहीं, शनिवार सुबह सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के घर पहुंचे, जहां उन्होंने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. वहीं, उसके कुछ ही देर बाद पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और अर्जुन राम मेघवाल की भी एक होटल में मुलाकात हुई, जहां दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दसूरे का स्वागत किया. इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने की बात कही.