राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Police Action: बीकानेर में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, छापेमारी में 55 गिरफ्तार

पूरे राजस्थान में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिसिया एक्शन जारी है. बीकानेर में भी इसी कड़ी में एक पखवाड़े में दूसरी बार पुलिस ने शनिवार को एकसाथ कई जगह छापेमारी की. बीकानेर रेंज में 475 टीमों ने कुल 915 जगह छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया.

rajasthan police action
बीकानेर में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, छापेमारी में 55 गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2023, 3:55 PM IST

बीकानेर. गैंगस्टर और अपराधी किस्म के लोगों के खिलाफ लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई प्रदेश में अलग-अलग जिलों लगातार जारी है. इस दौरान एक बार फिर बीकानेर में एक पखवाड़े में दूसरी बार पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए स्ट्राइक करते हुए शनिवार को अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में रेंज के चारों जिलों पुलिस का एक्शन जारी है. इसके अलावा जिला एसपी तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में बीकानेर में भी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःJodhpur Operation Screws: 270 ठिकानों पर की गई छापेमारी, 135 अपराधी गिरफ्तार

बीकानेर कार्रवाई में 1200 पुलिसकर्मी शामिलः प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए डीजी क्राइम कंट्रोल उमेश मिश्रा और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर लगातार अलग-अलग जिलों में पुलिस की कार्रवाई जारी है. मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में करीब 100 अलग-अलग टीमों में 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस कार्यवाही में शामिल रहे. अब तक 55 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. लूणकरणसर के साथ ही अलग-अलग जगहों पर एनडीपीएस की कार्यवाही की जा रही है. वहीं एक जगह आर्म्स एक्ट की कार्यवाही भी की गई है.

रेंज में जारी है कार्रवाईः ओमप्रकाश के निर्देशन में बीकानेर रेंज में बीकानेर जिले के साथ ही हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू जिले में भी पुलिस की कार्रवाई जारी है. सुबह से रेंज में अब तक 245 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, तो वहीं 55 गाड़ियां जब्त की गई हैं. रेंज के चारों जिलों में करीब तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कार्रवाई में शामिल हैं. अब तक 475 टीमों ने 915 जगह कार्रवाई की है. इस पूरी कार्यवाही को लेकर आईजी ओम प्रकाश मीडिया को प्रेस ब्रीफिंग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details