बीकानेर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब दूसरे दल के साथ ही क्षेत्रीय दल भी एंट्री कर चुके हैं. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी राजस्थान में अपनी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के जनाधार को बढ़ाने के लिए दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में चौटाला शनिवार को बीकानेर पहुंचे जहां अपनी पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा की सरकार का ताला जेजेपी के चुनाव चिन्ह चाबी से खुलेगा.
सत्ता की चाबी हमारे पास: पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल का राजस्थान से पुराना नाता रहा है. वह सीकर से सांसद रहे हैं. इसके साथ ही उनके पिता भी राजस्थान से दो बार विधायक रहे हैं. आने वाले चुनाव में किसान और युवा की बात करने के लिए साथ ही किस मुख्यमंत्री बनने के लिए जननायक जनता पार्टी प्रयास कर रही है. चौटाला ने कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी 30 से 40 सीटों पर प्रभावी तरीके से उम्मीदवार खड़ा करेगी और आने वाले विधानसभा का ताला जेजेपी का चुनाव निशान यानी की चाबी से ही खुलेगा. लूणकरणसर के पूर्व विधायक मनीराम सियाग ने जननायक जनता पार्टी का दामन थामा.