राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: हरियाणा के डिप्टी सीएम बोले-जेजेपी की चाबी से खुलेगा अगली विधानसभा की सरकार का ताला

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीकानेर में कहा कि राजस्थान में अगली विधानसभा का ताला जेजेपी के चुनाव चिन्ह यानी चाबी से खुलेगा.

Deputy CM of Haryana Dushyant Chautala in Bikaner
हरियाणा के डिप्टी सीएम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2023, 9:19 PM IST

दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान चुनाव को लेकर क्या बोला...

बीकानेर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब दूसरे दल के साथ ही क्षेत्रीय दल भी एंट्री कर चुके हैं. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी राजस्थान में अपनी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के जनाधार को बढ़ाने के लिए दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में चौटाला शनिवार को बीकानेर पहुंचे जहां अपनी पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा​ कि आगामी विधानसभा की सरकार का ताला जेजेपी के चुनाव चिन्ह चाबी से खुलेगा.

सत्ता की चाबी हमारे पास: पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल का राजस्थान से पुराना नाता रहा है. वह सीकर से सांसद रहे हैं. इसके साथ ही उनके पिता भी राजस्थान से दो बार विधायक रहे हैं. आने वाले चुनाव में किसान और युवा की बात करने के लिए साथ ही किस मुख्यमंत्री बनने के लिए जननायक जनता पार्टी प्रयास कर रही है. चौटाला ने कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी 30 से 40 सीटों पर प्रभावी तरीके से उम्मीदवार खड़ा करेगी और आने वाले विधानसभा का ताला जेजेपी का चुनाव निशान यानी की चाबी से ही खुलेगा. लूणकरणसर के पूर्व विधायक मनीराम सियाग ने जननायक जनता पार्टी का दामन थामा.

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023 : 18 जिलों की 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेजेपी, दुष्यंत चौटाला बोले- हमारी चाबी से खुलेगा विधानसभा का ताला

देख रही संभावना: बीकानेर संभाग की पड़ोसी राज्य हरियाणा से लगती हुई सीटों जननायक जनता पार्टी फोकस कर रही है. हालांकि दुष्यंत चौटाला पिछले 4 दिनों से जयपुर, झुंझुनूं, सीकर और बीकानेर का दौरा कर चुके हैं और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए प्रयास करते नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जेजेपी बीकानेर संभाग में भी कई सीटों पर अपनी उम्मीदवार खड़े करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details