बीकानेर.भाजपा ने रविवार को एक बड़ा उलट फेर करते हुए बीकानेर की कोलायत सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर के बदले उनके बेटे अंशुमान सिंह भाटी को उम्मीदवार बनाया है. टिकट की घोषणा होने के बाद अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और कोलायत की जनता हमारे साथ है. हम फिर से कमल के फूल को खिलाएंगे. जनता सबसे बड़ी शक्ति है.
जनता निपटेगी हर चुनौती से :कोलायत के सामने चुनौतियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. कोलायत की जनता और कार्यकर्ता 5 सालों में लूट की छूट से त्रस्त हो चुकी है. इस बार के चुनाव में कोलायत से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का काम जनता करेगी और जनता ने इसको लेकर मानस बना लिया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब तक घोषित प्रत्याशियों में केवल कोलायत सीट पर ही पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है. खास बात है पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की सहमति से हुए बदलाव के बाद अब भाटी समर्थक खुश हैं.