राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर सक्रिय हुई भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष आज लेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 जुलाई को बीकानेर के दौरे को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है. रविवार देर रात बीकानेर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने नौंगदेसर में प्रस्तावित सभा स्थल का दौरा किया. वहीं आज जोशी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ बीकानेर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 8:50 AM IST

बीकानेर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के बीकानेर दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं भाजपा ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री की सरकारी कार्यक्रम के अलावा भाजपा की यहां एक सभा आयोजित होगी जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी रविवार देर रात बीकानेर पहुंचे. बीकानेर के नौरंगदेसर में प्रस्तावित सभा स्थल का जोशी ने स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया और फिर विस्तार से तैयारियों पर चर्चा की. उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रवण सिंह, बगड़ी देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह, शहर अध्यक्ष विजय आचार्य सहित स्थानीय नेता भी उनके साथ मौजूद थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का बीकानेर दौरा
आज लेंगे पदाधिकारियों की बैठक :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आज सोमवार को बीकानेर में बीकानेर संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे और प्रस्तावित सभा में अधिक से अधिक हिस्सेदारी के लिए कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी देंगे.
सीपी जोशी बीकानेर के नौरंगदेसर में प्रस्तावित सभा स्थल पर जाकर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा चुनाव पर फोकस :पीएम मोदी के दौरे को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय है और बीकानेर संभाग में प्रधानमंत्री के दौरे से पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों से पहले संभाग के विधानसभा और लोकसभा सीटों पर फोकस करना चाह रही है. दरअसल प्रदेश की अलग-अलग संभाग में प्रधानमंत्री के दौरे के तहत बीकानेर संभाग में भी पीएम मोदी का दौरा हो रहा है. इस बार अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाईवे के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम को भाजपा अपने लिए अवसर मानते हुए पीएम मोदी के दौरे को सफल बनाने में लगी है. सरकारी कार्यक्रम के अलावा नौरंगदेसर में ही एक सभा का आयोजन तय किया गया है. जिसमें करीब दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है. बीकानेर संभाग के साथ ही जालौर बाड़मेर जैसलमेर से भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए तैयारियां की जा रही है. राजस्थान में अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाईवे जिन जिलों से गुजर रहा है उन जिलों के लोगों को सीधा इसका फायदा बताते हुए पार्टी अपने लिए एक मौका मानते हुए धरातल पर मजबूत होने की कवायद में जुटी है.
सीपी जोशी का बीकानेर के नौरंगदेसर में प्रस्तावित सभा स्थल का दौरा

पढ़ें PM Modi Bikaner visit : पीएम मोदी का 8 जुलाई को है बीकानेर दौरा, जामनगर अमृतसर एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन

राजनीतिक आंकलन गुणा भाग :दरअसल लोकसभा में राजस्थान में पार्टी को कांग्रेस की ओर से कोई चुनौती पिछली बार नहीं मिली लेकिन बीकानेर संभाग में भाजपा 2018 के विधानसभा चुनाव में दमदार स्थिति में नहीं थी ऐसे में इस बार प्रधानमंत्री की सभा के सहारे इन सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए मोदी के नाम को आगे करते हुए प्रचार कर रही है। संभाग के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर जिलों में पार्टी फोकस किए हुए है.

Last Updated : Jul 3, 2023, 8:50 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details