बीकानेर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के बीकानेर दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं भाजपा ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री की सरकारी कार्यक्रम के अलावा भाजपा की यहां एक सभा आयोजित होगी जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी रविवार देर रात बीकानेर पहुंचे. बीकानेर के नौरंगदेसर में प्रस्तावित सभा स्थल का जोशी ने स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया और फिर विस्तार से तैयारियों पर चर्चा की. उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रवण सिंह, बगड़ी देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह, शहर अध्यक्ष विजय आचार्य सहित स्थानीय नेता भी उनके साथ मौजूद थे.
पीएम मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर सक्रिय हुई भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष आज लेंगे बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 जुलाई को बीकानेर के दौरे को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है. रविवार देर रात बीकानेर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने नौंगदेसर में प्रस्तावित सभा स्थल का दौरा किया. वहीं आज जोशी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ बीकानेर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे
Etv Bharat
राजनीतिक आंकलन गुणा भाग :दरअसल लोकसभा में राजस्थान में पार्टी को कांग्रेस की ओर से कोई चुनौती पिछली बार नहीं मिली लेकिन बीकानेर संभाग में भाजपा 2018 के विधानसभा चुनाव में दमदार स्थिति में नहीं थी ऐसे में इस बार प्रधानमंत्री की सभा के सहारे इन सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने के लिए मोदी के नाम को आगे करते हुए प्रचार कर रही है। संभाग के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर जिलों में पार्टी फोकस किए हुए है.
Last Updated : Jul 3, 2023, 8:50 AM IST