बीकानेर.जिले में महाजन थाना क्षेत्र के महाजन अर्जुनसर मेगा हाईवे पर शनिवार दोपहर एक कार चालक के नींद की झपकी से कार पेड़ से टकरा गई. जिसके चलते मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक बच्चा और महिला भी शामिल है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद महाजन पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों और वाहन चालकों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि घायलों को बाहर निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी है. इस दौरान सूचना देने के बावजूद भी एंबुलेंस भी देरी से पहुंची. फिलहाल घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया है.
पढ़ें:चूरू के सरदारशहर में हाइवे बना जंग का मैदान...देखें VIDEO