बीकानेर.भारत सरकार की ओर से वर्ष 2012 में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की घोषणा की गई थी. गणित के जादूगर के रूप में विख्यात श्रीनिवास रामानुजन के अतुलनीय योगदान को देखते हुए उन्हें तत्कालीन ब्रिटिश हुकूमत के समय ब्रिटेन की रॉयल सोसायटी चार्टर में भी शामिल किया गया. रामानुजन की जयंती के मौके पर ईटीवी भारत ने बीकानेर के गणितज्ञ देव अरस्तु पंचारिया से खास बातचीत की. बता दें कि रामानुजन के बाद देव अरस्तु पहले भारतीय भौतिक वैज्ञानिक हैं, जिन्हें रॉयल चार्टर मिला है. उन्हें ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी की ओर से पूर्ण रॉयल चार्टर के लिए चुना गया.
इस चार्टर में कार्ल मार्क्स, बेंजामिन फ्रैंकलिन, नेल्सन मंडेला, स्टीफन हॉकिंग जैसे महान शख्सियत शामिल हो चुके हैं. बीकानेर के देव अरस्तु को बतौर वैज्ञानिक देश-विदेश में कई सम्मान मिल चुके हैं. उनके 500 से अधिक फार्मूले पेटेंट हो चुके हैं. उन्होंने गणित और विज्ञान की अनसुलझी पहेलियों और रहस्य की खोज की है. गणितीय रूप से किस तरह तरल पदार्थ में बनने वाली आकृति प्रभावित होती है, उनकी इस खोज को यूरोपियन जर्नल ऑफ एप्लाइड फिजिक्स ने प्रकाशित किया है.
पढ़ें :ये न्यूयार्क और मैड्रिड के पार्क नहीं, कोटा का 'गार्डन ऑफ जॉय' है...देखें तस्वीरें
शिक्षा नीति को लेकर कही ये बात :नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर देव अरस्तु ने कहा कि सबसे पहले शिक्षकों की दोबारा से ट्रेनिंग करने की जरूरत है. बच्चों के मन के सवालों का शिक्षकों को संतुष्टि से जवाब देना चाहिए, क्योंकि बच्चों की जिज्ञासा को जानने की और हर तरह के सवालों का जवाब देने की कोशिश होनी चाहिए. शिक्षा की नींव बच्चे हैं और शिक्षक उस नींव को मजबूत करने का काम करता है. उन्होंने कहा कि हमारे एजुकेशन सिस्टम में बदलाव की जरूरत देखी जा रही है. हमें देखना चाहिए कि शुरुआत में सीखने आया बच्चा सही दिशा में जा रहा है या नहीं. बच्चे किसी विषय को लेकर फोबिया के शिकार होते हैं, खास तौर पर गणित को लेकर, लेकिन गणित एक खूबसूरत पेंटिंग की तरह है, जिसे हम बार-बार देखना पसंद करते हैं. पढ़ाई के सिस्टम में इसे एक विषय के रूप में बताया गया है. बच्चा फार्मूला और आंकड़ों में उलझ जाता है. इसके लिए उन तरीकों को बदलना होगा जिनकी वजह से बच्चा इस विषय से दूर होता है.