बीकानेर. मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच सोमवार को मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट कर बहुमत साबित करना होगा. इस बीच राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भाजपा सत्ता के दम पर और धनबल के आधार पर सरकारों को प्रभावित करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का काम कर रही है. उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पैसे के बल पर भाजपा देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के साथ मिलकर विधायकों की खरीद फरोख्त, केंद्रीय जांच एजेंसियां का डर दिखाकर विधायकों से दल परिवर्तन करवा रहा है, यह उचित नहीं है. मध्यप्रदेश की जनता ने एक साल पहले कांग्रेस पार्टी को वोट दिया और कांग्रेस की सरकार बनाई. आज भाजपा उस चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है.