राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में 2 साल पहले हुई थी महिला की हत्या, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

बीकानेर के सदर थाना पुलिस ने 2 साल पहले जयपुर में विवाहिता की हत्या के (Husband Arrested for Killing wife) मामले में पति को गिरफ्तार किया है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Husband Arrested for Killing wife
जयपुर में 2 साल पहले हुई थी महिला की मौत

By

Published : Dec 18, 2022, 8:12 PM IST

2 साल पहले हुई महिला की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

बीकानेर.सदर थाना पुलिस ने 2 साल पहले महिला की हत्या के मामले में (Husband Arrested for Killing wife) कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या 2 साल पहले उसके पति ने की थी. इस मामले में मृतका के पिता ने मामला दर्ज करवाया था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतका मोनालिसा के पिता स्वपन चौधरी ने सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने बताया कि दो साल पहले आरोपी भवानी सिंह ने जमीन हड़पने के लिए बेटी मोनालिसा को प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद उसने बेटी से शादी की और दो साल पहले उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान के बाद भवानी सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें. पति ने ही हत्या कर कुएं में फेंका था पत्नी का शव, महंगे शौक और रोज की डिमांड से था परेशान

तकनीक से निकाला सच :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जयपुर के बगरू थाने में भी एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके बाद आरोपी की ओर से पूर्व में दिए गए पुलिस में बयान के बाद फिर से 164 में बयान करवाए गए और 2 साल की कॉल डिटेल निकाली गई. साथ ही मृतका की मां के भी बयान करवाए गए. इस दौरान आरोपी के बयानों में विरोधाभास देखने को मिला. आरोपी के बयान में मृतका की मौत के बताए गए कारणों और अस्पताल ले जाने की बात का भी सत्यापन किया गया. जिसमें अस्पताल ले जाने की बात झूठी निकली.

जयपुर रहते थे दोनों :अमित कुमार ने बताया कि अनुसंधान से (Man Killed wife in Jaipur) यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि आरोपी भवानी सिंह मोनालिसा के साथ ओमेक्स सिटी जयपुर में किराए के मकान में रहता था. अनुसंधान के बाद तकनीकी साक्ष्य और गवाहों के बयानों में कोई मेल नहीं मिला.

पढ़ें. अजमेर में श्रद्धा मर्डर जैसी क्रूरता : 7 बार चाकू से वार में नहीं टूटी जेनिफर की सांसें तो बड़े चाकू से रेत दिया गला

खुद ने कर दिया अंतिम संस्कार :उन्होंने बताया कि जांच में यह सामने आया कि आरोपी ने मोनालिसा की मौत के बाद खुद से ही अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन आरोपी ने अपने बय़ान में बताया कि मोनालिसा की माता को सूचना देकर अंतिम संस्कार जयपुर में किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और रिमांड में लिया गया है. अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही इस मामले में और कौन शामिल थे उनके बारे में भी पता लगाया जाएगा.

आनंदपाल से जेल में मिला आरोपी :अमित कुमार ने बताया कि आरोपी 2014 में जेल में आनंदपाल से भी मिला था. हालांकि इस मामले से उस मुलाकात का कोई संबंध नहीं है. लेकिन आंनदपाल से जुड़े लोगों से इसके संबंध रहे हैं. इसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details