बीकानेर.सदर थाना पुलिस ने 2 साल पहले महिला की हत्या के मामले में (Husband Arrested for Killing wife) कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या 2 साल पहले उसके पति ने की थी. इस मामले में मृतका के पिता ने मामला दर्ज करवाया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतका मोनालिसा के पिता स्वपन चौधरी ने सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने बताया कि दो साल पहले आरोपी भवानी सिंह ने जमीन हड़पने के लिए बेटी मोनालिसा को प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद उसने बेटी से शादी की और दो साल पहले उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान के बाद भवानी सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें. पति ने ही हत्या कर कुएं में फेंका था पत्नी का शव, महंगे शौक और रोज की डिमांड से था परेशान
तकनीक से निकाला सच :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जयपुर के बगरू थाने में भी एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके बाद आरोपी की ओर से पूर्व में दिए गए पुलिस में बयान के बाद फिर से 164 में बयान करवाए गए और 2 साल की कॉल डिटेल निकाली गई. साथ ही मृतका की मां के भी बयान करवाए गए. इस दौरान आरोपी के बयानों में विरोधाभास देखने को मिला. आरोपी के बयान में मृतका की मौत के बताए गए कारणों और अस्पताल ले जाने की बात का भी सत्यापन किया गया. जिसमें अस्पताल ले जाने की बात झूठी निकली.