बीकानेर.सनातन धर्म में आषाढ़ माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा या गुरु पूजन दिवस के रूप में मनाने की परंपरा रही है. यह दिवस भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य परंपरा और उसके महत्व को दर्शाता है. गुरु मानव जीवन में शिक्षा और उपदेश के माध्यम से अध्यात्मिक उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करता है. यह दिवस महर्षि वेदव्यास के जन्मस्मृति में व्यास पूर्णिमा भी कहलाता है. महर्षि वेदव्यास को आदि गुरु माना जाता है. उन्हें श्रीमद्भागवतगीता, महाभारत, ब्रह्मसूत्र, मीमांसा और पुराणों का रचियता माना जाता है. गुरु पूर्णिमा का बौद्ध धर्म में भी विशेष महत्व है क्योंकि इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध ने सारनाथ, उत्तर प्रदेश में पहला धम्म या धार्मिक उपदेश दिया था.
आज है गुरु पूर्णिमा :इस बार पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 2 जुलाई की रात्रि 8:21 से होगा लेकिन 3 जुलाई को उदया तिथि होने के चलते यह तीन जुलाई को ही मानी जाएगी. इस दिन विशेष आयोजन होंगे और गुरु शिष्य परंपरा को मानने वाले अपने गुरुओं का पूजन करेंगे. इसलिए कहा जाता है कि कर्ता करे न कर सके गुरु करे सो होय तीन लोक छह खंड में गुरु से बड़ा ना कोई.