राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीकानेर

राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिवसीय बीकानेर (Governor Kalraj Mishra reached Bikaner ) दौरे पर शनिवार को पहुंचे. वे यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

Governor Kalraj Mishra reached Bikaner,  Governor Kalraj Mishra three day tour
कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीकानेर.

By

Published : Feb 25, 2023, 3:58 PM IST

बीकानेर. राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को बीकानेर पहुंचे. वे बीकानेर में केन्द्रीय कला संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शामिल होंगे. साथ ही दो विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मौजूद रहेंगे. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में भी राज्यपाल साथ रहेंगे.

राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को हवाई मार्ग से बीकानेर पहुंचे. नाल हवाई अड्डा पहुंचने पर केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने राज्यपाल की अगवानी की. हवाई अड्डे पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अंबरीश शरण विद्यार्थी भी मौजूद रहे.

पढ़ेंः महिला शिक्षित हो जाती है, तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है: राज्यपाल कलराज मिश्र

पढ़ेंः राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा- संविधान कोई ख्याल या ग्रंथ नहीं, ये आदर्श है...कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर कही ये बात

ये रहेगा कार्यक्रमः राज्यपाल कलराज मिश्र 25 से 27 फरवरी तक बीकानेर प्रवास पर रहेंगे. राज्यपाल शनिवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. शाम 6 बजे डॉ करणी सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय लोक संस्कृति महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कला शिविर, बेणेश्वर धाम की पारंपरिक आदिवासी पेंटिंग पर आधारित प्रदर्शनी और क्राफ्ट मेले का उद्घाटन करेंगे. रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. साथ ही सोमवार को राज्यपाल मिश्र बीकानेर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details