राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संघ नहीं अब कांग्रेस की विचारधारा हमारी नीति- घनश्याम तिवाड़ी - कांग्रेस

घनश्याम तिवाड़ी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के कार्यकाल के दौरान आपातकाल से भी बदतर हालात हो गए थे. इस स्थिति के बारे में तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया गया था.

घनश्याम तिवाड़ी ने की ईटीवी भारत  से खास बातचीत

By

Published : Apr 23, 2019, 3:17 PM IST

बीकानेर. पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने पूर्व की बीजेपी प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में आपातकाल से भी बदतर स्थिति हो गई थी. वहीं उन्होंने राहुल गांधी को मोदी से बेहतर पीएम उम्मीदवार बताया है.

घनश्याम तिवाड़ी ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान घनश्याम तिवाड़ी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के कार्यकाल के दौरान आपातकाल से भी बदतर हालात हो गए थे. स्थिति से तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया गया था. उन्होंने कहा कि मैंने कभी समझौता नहीं किया और इसीलिए मैं वापस भाजपा में नहीं गया.

वहीं तिवाड़ी ने अपने संघी होने पर कहा कि अब वे कांग्रेस में है. अब कांग्रेस की विचारधारा ही उनकी नीति रहेगी. वहीं जब अगली बार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव होने में अभी 5 साल हैं. वहीं लोकसभा चुनाव नही लड़ने के पीछे राज्यसभा में जाने की मंशा पर उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में बिना शर्त शामिल हुआ हूं. तिवाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी से बेहतर राहुल गांधी हैं. वहीं मोदी अंहकारी और घमंडी स्वभाव के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details