बीकानेर. हिंदू धर्म शास्त्रों में जन्मकुंडली का भी महत्व है. जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह का उच्च स्थान पर होना शुभ फलदायक माना जाता है. शुक्र ग्रह के नाम से ही शुक्रवार का नाम पड़ा और इस दिन धन प्राप्ति के लिए पूजा अर्चना करना श्रेष्ठ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को जातक के जीवन निर्वाह में सुख वैभव और समृद्धि का कारक माना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक जिस व्यक्ति का शुक्र मजबूत यानी कि कुंडली में उच्च स्थान पर हो तो उस व्यक्ति का जीवन स्तर भी ऊंचा होता चला जाता है और उसे सब सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
शुक्र मजबूत करने का उपाय- जिस व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संकट हो और शुक्र दोष से पीड़ित हो उसे मां महालक्ष्मी की पूजा आराधना करनी चाहिए. सुबह के समय स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर थोड़ा सा सिंदूर, फूल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्पित जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, साथ ही आप हमेशा स्वस्थ और निरोग रहते हैं. सुबह के समय घर की साफ-सफाई करके मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाना चाहिए. दीपक में सभी देवी-देवताओं का वास होता है.
पढ़ें-Daily Rashifal 3 February : कैसा बीतेगा आज का दिन,जानिए अपना आज का राशिफल
लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय- शुक्रवार के दिन धन और यश की प्राप्ति के लिए कुछ उपाय करना काफी शुभ साबित होगा. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, चुनरी, चूड़िया सहित अन्य सोलह श्रृंगार अर्पित करना चाहिए. इससे सौभाग्य की वृद्धि होती है, साथ ही पति की उम्र लंबी होती है.
मंत्रों का करें जाप- शुक्रवार के दिन कमलगट्टे की माला से मां लक्ष्मी का मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः' का जाप करें. मां लक्ष्मी के नाम का दीपक जलाते समय रूई के बदले कलावा की बत्ती बनाकर जलाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
प्रसाद में यह करें अर्पित- नारियल का लड्डू, कच्चा नारियल और जल से भरा नारियल अर्पित करने से देवी लक्ष्मी के शुभ फल की प्राप्ति और उनकी कृपा प्राप्त होती है. वहीं बताशे का संबंध चंद्रमा से होता है और चंद्रमा को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है. यही वजह है कि बताशे मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय बताया जाता है.
सकारात्मक माहौल के लिए करें यह काम- घर में सकारात्मकता माहौल का संचार हो और नकारात्मकता का नाश हो तो शुक्रवार की शाम पंचमुखी दीपक से मां लक्ष्मी की आरती करें. मान्यतानुसार ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मकता आएगी और घर से नकारात्मकता खत्म होगी और सब बुरे दुष्प्रभाव खत्म होंगे.