बीकानेर.केंद्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल दो दिन के बीकानेर दौरे पर हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मेघवाल ने कहा कि उनके प्रयासों से SBI फाउंडेशन और युवराज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से जल्द ही बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में 100 अत्याधुनिक बेड उपलब्ध कराए जाएंगे. जिनकी लागत ढाई करोड़ रुपए है.
अर्जुन मेघवाल (Arjun Meghwal) ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए, यह आधारभूत ढांचे में विकास को लेकर एक बड़ा कदम होगा. नहरबंदी के बाद पश्चिमी राजस्थान में नहर में आ रहे काले पानी की समस्या को लेकर दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय में बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि दो सप्ताह के भीतर अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. मेघवाल ने कहा कि राजस्थान और पंजाब दोनों ही जगह कांग्रेस की सरकार (Congress government) है. ऐसे में आपसी समन्वय की कमी से लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हुआ है. इसी को लेकर जिले में मंत्रालय में बैठक हुई है और रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस के अंतर्कलह पर कहा-5 साल नहीं चलेगी ये सरकार
राजस्थान में सियासी घमासान (Rajasthan Political Crisis) मचा हुआ है. इसी को लेकर उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार राजस्थान (Rajasthan government) में बनी है, तब से ही दो धड़ों में सरकार चल रही है. आपसी लड़ाई-झगड़े से यह सरकार अपने 5 साल पूरी नहीं करेगी. सरकार अस्थिर है और ऐसे में विधायकों के कई गैर वाजिब काम भी किए जा रहे हैं. जबकि जनता के वाजिब काम नहीं हो रहे हैं. BJP की ओर से सरकार अस्थिर करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा कुछ भी नहीं कर रही है. यदि कांग्रेस की सरकार अस्थिर होती है तो हम भी एक राजनीतिक दल हैं लेकिन BJP किसी भी राज्य में सरकार को गिराने का काम नहीं करती है.
यह भी पढ़ें.राजनीतिक बयानबाजी पर खाचरियावास बोले- कई बार ऐसा मौसम होता है...ये मौसम बयानबाजी का है