बीकानेर.महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बुधवार को बीकानेर के रविंद्र रंगमंच में डायलॉग विद डीएम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्कूली और कॉलेज छात्राओं से जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सीधा संवाद किया.
बीकानेर डायलॉग विथ डीएम कार्यक्रम इस कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह सहित महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी और स्कूल-कॉलेज की छात्राएं मौजूद रही. कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित कार्यक्रम में स्कूली और कॉलेज छात्राओं ने जिला कलेक्टर से कई सवाल पूछे. जिसका तन्मयता पूर्व खुद जिला कलेक्टर ने भी जवाब दिया. इस दौरान अपने बीच कलेक्टर अंकल को पाकर बच्चियां काफी खुश नजर आई.
पढ़ेंःनगर निगम चुनाव के मतदान से ठीक पहले CM ने गिनाई कांग्रेस सरकार की गिनाई उपलब्धियां
कलेक्टर अंकल के साथ संवाद में कुछ बच्चियों ने खुद के कलेक्टर बनने को लेकर सवाल किया, तो जिला कलेक्टर ने भी उनसे इस पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझाते हुए उन्हें मेहनत करने और यूपीएससी के द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज की प्रक्रिया को बतलाया. इस दौरान जिला कलेक्टर अमित मेहता ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी असीम शक्ति को पहचानें और बौद्धिक स्वतंत्रता के साथ स्वयं को तैयार करें. उन्होंने कहा कि सफलता का आधार ही स्वतंत्रता है और बौद्धिक रूप से स्वयं को स्वतंत्र बनाने के साथ ही हमें आर्थिक रूप से भी स्वतंत्र बनने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन बालिकाओं की पूरी करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.